2.5kViews
1794
Shares
पटना
बाकरगंज में सराफा के तीन कारोबारियों के व्यावसायिक परिसरों से 70 किलो सोना और 5500 किलो चांदी बरामद हुई है।
गुरुवार को यह बरामदगी वाणिज्य-कर विभाग की अन्वेषण ब्यूरो की टीम ने की, जिसने उन तीनों के ठिकानों पर छापामारी की थी।
बेहिसाब लेन-देन और कर चोरी की पुख्ता सूचना पर छापेमारी हुई, जो शुक्रवार को भी जारी रहेगी। बहरहाल छापेमारी टीम ने जब सोना-चांदी की खरीद बिल और दूसरे दस्तावेज की मांग तो तीनों कारोबारियों ने हाथ खड़े कर दिए।
अलबत्ता उन तीनों ने स्वेच्छया 90 लाख रुपये का भुगतान किया है। विभाग के सूत्रों का कहना है कि सूचना मिली थी बाकरगंज में बड़े पैमाने पर बिना वैध बिल के सोना-चांदी का कारोबार हो रहा है।
पर्याप्त आंकड़ा और साक्ष्य जुटने के बाद हुई कारवाई
विभाग की विशेष शाखा ने पर्याप्त आंकड़ा और साक्ष्य जुटने के बाद कारवाई की। निरीक्षण में बेहिसाब लेन-देन का पता चला है।
बड़े पैमाने पर कर चोरी के साक्ष्य मिले हैं। तीन व्यापारियों के व्यावसायिक परिसरों को सील कर दिया गया है और निरीक्षण अभी जारी रहेगा।