विदित हो कि थाने स्तर की व्यवस्था को दुरुस्त करने की दिशा में एसएसपी के द्वारा लगातार कार्रवाई की जा रही है। फिर भी पुलिसकर्मी अपने कार्यशैली में सुधार नहीं ला रहे है।

दारोगा समेत 13 पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की कवायद तेज

बालू माफिया से साठगांठ में चार चौकीदार व काफी दिनों से फरार चल रहे जिले के दो दारोगा समेत नौ पुलिसकर्मियों की बर्खास्तगी की कवायद तेज कर दी गई है। नोटिस देने व मोबाइल से संपर्क करने के बाद भी फरार नौ पुलिसकर्मी कार्यस्थल पर उपस्थित नहीं हो रहे।

पिछले दिनों एसएसपी ने तत्काल प्रभाव से इन सभी पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया था। इन सभी पर विभागीय कार्यवाही कर बर्खास्तगी की कवायद चल रही है।
कार्रवाई की जद में आने वाले में दारोगा संतोष कुमार, दारोगा जितेन्द्र कुमार, हवलदार शिव नारायण यादव, महिला सिपाही आरती कुमारी, गरिमा सुधा, प्रियंका कुमारी, उषा किरण, विक्रम कुमार और अरुण कुमार महतो शामिल है।
वहीं पिछले महीने सरैया थाने के औचक निरीक्षण में भी कई पर कार्रवाई की गई थी। शराब व बालू माफिया से साठगांठ, बदमाशों के साथ मिलीभगत व आसूचना संकलन में विफलता पर सरैया थाने के चार चौकीदारों को निलंबित किया गया था। इन सभी को बर्खास्त करने की कवायद की जा रही है।
कार्य के प्रति लापरवाही व आदेश के उल्लंघन में छह पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है। वहीं केसों के निष्पादन में रुचि नहीं लेने व अन्य मामलों में 17 पुलिसकर्मियों के वेतन धारित किए गए है।-सुशील कुमार, एसएसपी