2.6kViews
1518
Shares
पालीगंज
जिलाधिकारी के निर्देश पर पालीगंज नगर पंचायत क्षेत्र के मुख्य बाजार स्थित बिहटा मोड़ से चढ़ोस मोड़ एवं हॉस्पिटल रोड से लेकर बिहटा मोड़ तक नगर कार्यपालक पदाधिकारी सुनील कुमार, मजिस्ट्रेट राजदेव साह अतिक्रमण हटाया गया।
अतिक्रमण पर चला बुलडोजर
मजिस्ट्रेट राजदेव साह, इंस्पेक्टर दिनेश कुमार व भारी पुलिस बल की मौजूदगी में नगर बाजार में अतिक्रमण मुक्त कराने के लिए बुलडोजर चलाया। इस दौरान बाजार में सड़क किनारे फुटपाथ पर दुकानदारों के द्वारा किया गया अतिक्रमण को बुलडोजर से हटाया गया।
अतिक्रमण की वजह से हर दिन लगता है जाम
स्थानीय बिहटा मोड से चंढ़ोस मोड़ तक घोषित नो वेंडर जोन में अतिक्रमण होने से बाजार से गुजरने वाली छोटी बड़ी गाड़ियों के साथ-साथ आम ग्रामीणों को घंटों जाम की समस्या से जूझना पडता है।
बिहटा मोड़ से चंढोस मोड़, नाला रोड,अस्पताल रोड होते हुए पेट्रोल पंप तक रोड किनारे लगे दोनों ओर मांस मछली ,फल , सब्जी की दुकानों तथा झोपडीनुमा फुटपाटी दुकानों को जेसीबी से तोड़कर हटाया। इससे आने-जाने वाले लोगों को हर दिन लगने वाले जाम से छुटकारा मिलेगा।
चालान भी काटा गया
बुलडोजर एक्शन के दौरान अधिकारियों ने अतिक्रमणकारियों का 22 हजार रुपये का चालान भी काटा। साथ ही इलाके को अतिक्रमण मुक्त कराया।
जेसीबी, ट्रैक्टर लेकर मुस्तैद रहे पुलिसकर्मी
सहायक लोक स्वच्छता पदाधिकारी अलंकारिका, महिला दारोगा प्रेमलता एवं कर्मियों के दलबल के साथ जेसीबी, ट्रैक्टर लेकर मुस्तैद रहीं। इस बाबत कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि जिला प्रशासन के निर्देश पर महीने में दो दिन अंतिम बुधवार एवं गुरुवार के दिन शहर और बाजार के मुख्य सड़कों से अतिक्रमण हटाना निर्धारित है।