2.5kViews
1882
Shares
नई दिल्ली
Digvesh Rathi Mankad Kohli Angry: जितेश शर्मा की शानदार कप्तानी पारी ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) को लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के खिलाफ 6 विकेट से जीत दिलाई। इस मैच में RCB ने 228 रनों के विशाल लक्ष्य को हासिल किया, जिसमें जितेश शर्मा ने 33 गेंदों पर नाबाद 85 रन बनाकर टीम को जीत की दहलीज तक पहुंचाया।
इस मैच के दौरान एक ऐसा पल देखने को मिला, जब विराट कोहली का गुस्सा कैमरे में कैद हो गया। लखनऊ की पारी के 17वें ओवर में लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश पाठी की एक हरकत को देख किंग कोहली ड्रेसिंग रूम में भड़के हुए नजर आए। उनका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है।
Digvesh Rathi पर Kohli का फूटा गुस्सा
दरअसल, LSG की पारी के 17वें ओवर में लखनऊ के गेंदबाज दिग्वेश राठी (Digvesh Rathi Mankad) ने RCB के बल्लेबाज जितेश शर्मा (Jitesh Sharma) को नॉन-स्ट्राइकर एंड पर ‘मांकड़’ तरीके से रन आउट करने की कोशिश की थी। हालांकि, थर्ड अंपायर ने जितेश शर्मा को नॉट आउट करार दिया और LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने भी खेल भावना दिखाते हुए अपील वापस ले ली।
लेकिन इस घटना से ड्रेसिंग रूम में बैठे विराट कोहली (Virat Kohli Angry Video) काफी गुस्से में नजर आए। वीडियो में उन्हें गुस्से में एक बोतल को शीशे पर फेंकते हुए देखा गया, जिससे ये समझ आ रहा है कि वह इस घटना से काफी नाराज हुए। यह वीडियो सोशल मीडिया पर तुरंत वायरल हो गया, जिस पर फैंस तेजी से अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दे रहे हैं।