IND vs ENG Test Series: 20 जून से होगा टेस्ट सीरीज का आगाज

भारत का इंग्लैंड का दौरा 20 जून से शुरू होना है। आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2025-27 के तहत भारत की ये पहली टेस्ट सीरीज होगी। भारतीय टीम की कप्तानी शुभमन गि के पास है, जबकि ऋषभ पंत उपकप्तान होंगे।

IND vs ENG Test Series Full Schedule

पहला टेस्ट: 20-24 जून, हेडिंग्ले (लीड्स)

दूसरा टेस्ट: 2-6 जुलाई, एजबेस्टन (बर्मिंघम)
तीसरा टेस्ट: 10-14 जुलाई, लॉर्ड्स (लंदन)
चौथा टेस्ट: 23-27 जुलाई, ओल्ड ट्रैफर्ड (मैनचेस्टर)
पांचवां टेस्ट: 31 जुलाई-4 अगस्त, द ओवल (लंदन)