‘जब तक तुर्किये खुद की निंदा न करें’
कनाल के अनुसार, तुर्किये में आने वाले कुल पर्यटकों में से 30 प्रतिशत भारत से आते हैं और 2024 में तीन लाख से अधिक सैलानी तुर्किये घूमने जाएंगे।
विदेश मंत्रालय ने भी तुर्किये को दिखाया आईना
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रणधीर जायसवाल ने भी 22 मई को कहा था कि भारत को उम्मीद है कि तुर्किये पाकिस्तान से सीमा पार आतंकवाद को समर्थन बंद करने का पुरजोर कोशिश करेगा।
जायसवाल ने कहा, “हम उम्मीद करते हैं कि तुर्किये पाकिस्तान से सरहद पार आतंकवाद को अपना समर्थन बंद करने और दशकों से उसके की ओर से पोषित आतंकी इकोसिस्टम के खिलाफ भरोसेमंद और वेरिफाई करने लायक कार्रवाई करने का पुरजोर आग्रह करेगा। संबंध एक-दूसरे की चिंताओं के प्रति संवेदनशीलता के आधार पर बनते हैं।”
सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड पर उठाए गए थे कदम
पाकिस्तान को तुर्किये के कथित समर्थन के बाद, नागरिक उड्डयन सुरक्षा ब्यूरो ने राष्ट्रीय सुरक्षा चिंताओं का हवाला देते हुए तुर्किये की कंपनी सेलेबी एयरपोर्ट सर्विसेज इंडिया प्राइवेट लिमिटेड की सुरक्षा मंजूरी रद्द कर दी। सेलेबी ने इस फैसले के खिलाफ दिल्ली उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है।