Thursday, August 7, 2025
Home The Taksal News ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट से तिलमिला उठे नक्सली, निर्दोष ग्रामीणों को बना सकते...

ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट से तिलमिला उठे नक्सली, निर्दोष ग्रामीणों को बना सकते हैं निशाना; अलर्ट मोड में आई एजेंसियां

2.1kViews
1748 Shares
 नई दिल्ली। ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट में जहां नक्सलियों के बड़े कमांडर मारे जा चुके हैं और छोटी-छोटी टुकड़ियों में कुछ नक्सली भाग खड़े हुए हैं, उसके बाद सुरक्षा एजेंसियां और सतर्क हो गई हैं। यह आशंका से इनकार नहीं किया जा सकता है कि नेतृत्वविहीन हताश ये नक्सली निर्दोष ग्रामीणों को भी निशाना बनाने की कोशिश कर सकते हैं। 

इस संबंध में खुफिया एजेंसियों से मिल रही जानकारी के बाद सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो गई हैं। सुरक्षा बलों को नक्सलियों को खोजने और खत्म करने के लिए आपरेशन को तेज करने को कह दिया गया है। 

ऑपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट को मिली सफलता

गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने सुरक्षा बलों को ऑपरेशन ब्लैक फारेस्ट की सफलता के बाद नक्सल विरोधी अभियान को जारी रखने का निर्देश दिया है, ताकि अगले कुछ महीनों में नक्सलवाद मुक्त भारत के सपने को साकार किया जा सके। 

कई नक्सली हेडक्वार्टर ध्वस्त

इस लक्ष्य को हासिल करने की दिशा में अगले चार-पांच महीने अहम साबित हो सकते हैं। बीजापुर के विभिन्न कैंपों में तैनात सुरक्षा बल के वरिष्ठ अधिकारियों ने बातचीत में आपरेशन ब्लैक फॉरेस्ट की सफलता और कुर्रगुट्टा पहाड़ी पर नक्सली हेडक्वार्टर को ध्वस्त करने के बाद निर्दोष ग्रामीणों की सुरक्षा को लेकर चिंता जताई। उनके पास आ रही सूचनाओं के अनुसार ग्रामीणों के बीच अपना दबदबा कायम रखने के लिए नक्सली भय का वातावरण बनाने की योजना बना रहे हैं। 

भागे नक्सलियों की जानकारी जुटाने में लगे अधिकारी

पिछले कुछ दिनों ऐसी चार-पांच वारदात हो भी चुकी है। नक्सल विरोधी ऑपरेशन का नेतृत्व कर रहे सीआरपीएफ के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि छोटी-छोटी टुकड़ियों में भागे नक्सलियों के जानकारी जुटाने का काम तेज कर दिया गया है और जानकारी मिलते ही ऑपरेशन भी किया जाएगा। इसके लिए पूरा प्लान तैयार है।

 

वहीं, सुरक्षा बलों ने नेतृत्व विहीन हो चुके नक्सलियों के निचले कैडर को आत्मसमर्पण के लिए तैयार करने के भी विशेष अभियान शुरू करने का फैसला किया है। इसके लिए उनके समाज के ही विशिष्ठ लोगों की मदद की जाएगी। पिछले कुछ महीनों में आत्मसमर्पण करने वाले नक्सलियों की संख्या में तेजी आई है, जो निचले स्तर के कैडर में अपने नेतृत्व के प्रति मोहभंग को दर्शाता है।

 

पांच महीने में 750 नक्सिलियों ने किया सरेंडर

उनके अनुसार पिछले साल सबसे अधिक लगभग 900 नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया था। लेकिन इस साल चार महीने में ही 750 से अधिक नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं। उन्होंने कहा कि कुर्रगुट्टा पहाड़ के नजदीक के फॉरवर्ड आपरेशनल बेस (एफओबी) पर मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के पहुंचने से भी बड़ा संदेश गया है। पिछले पांच दशकों से नक्सलियों के रहमोकरम पर रहने वाले ग्रामीण ने पहली बार राजनीतिक नेतृत्व को अपने करीब देखा है।

 

 

Previous articleSiliguri Biryani Shop Sealed: सिलीगुड़ी में शौचालय में मिली बिरयानी दुकान की सामग्री, दुकान सील
Next articleओमप्रकाश तिवारी, मुंबई। भारत द्वारा पाकिस्तान में आतंकी संगठनों के विरुद्ध चलाए गए ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किये और अजरबैजान द्वारा खुलकर पाकिस्तान की मदद किए जाने के बाद भारतीय पर्यटक एवं टूर ऑपरेटर बड़े पैमाने पर इन देशों की बुकिंग रद कर चुके हैं और ये सिलसिला जारी है। अब पर्यटक इन देशों में जाने के बजाय दक्षिण एवं पूर्वोत्तर भारत का रुख करते नजर आ रहे हैं। लेकिन महंगी विमान सेवाएं एवं महंगे होटल्स उनके रास्ते की अड़चन बन रहे हैं। उद्योगपति हर्ष गोयनका ने कही ये बात उद्योगपति हर्ष गोयनका ने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान तुर्किये एवं अजरबैजान के रुख की निंदा करते हुए कहा है कि भारतीयों ने पिछले वर्ष तुर्किये एवं अजरबैजान को 4000 करोड़ रुपयों से ज्यादा का व्यवसाय दिया। इससे उनकी अर्थव्यवस्था मजबूत हुई। लेकिन पहलगाम में आतंकी हमले के बाद ये दोनों देश पाकिस्तान के साथ खड़े नजर आ रहे हैं।
RELATED ARTICLES

दिल्ली समेत पूरे देश में बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

देश की राजधानी दिल्ली में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में दिल्ली में बिजली की...

पीएम मोदी ने किया कर्तव्य भवन का उद्घाटन, गृह और विदेश जैसे कई महत्वपूर्ण मंत्रालय होंगे शिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया है। यह भव्य इमारत इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन...

अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी

देश के उत्तरी और पूर्वोत्तर हिस्सों में एक बार फिर मौसम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

दिल्ली समेत पूरे देश में बढ़ सकते हैं बिजली के दाम, शर्तों के साथ सुप्रीम कोर्ट ने दी मंजूरी

देश की राजधानी दिल्ली में बिजली की कीमतों में बढ़ोतरी हो सकती है। सुप्रीम कोर्ट ने एक महत्वपूर्ण फैसले में दिल्ली में बिजली की...

पीएम मोदी ने किया कर्तव्य भवन का उद्घाटन, गृह और विदेश जैसे कई महत्वपूर्ण मंत्रालय होंगे शिफ्ट

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेंट्रल विस्टा प्रोजेक्ट के तहत बने कर्तव्य भवन का उद्घाटन किया है। यह भव्य इमारत इंडिया गेट और राष्ट्रपति भवन...

अगले पांच दिन भारी बारिश का अलर्ट, IMD ने इन राज्यों के लिए जारी की चेतावनी

देश के उत्तरी और पूर्वोत्तर हिस्सों में एक बार फिर मौसम ने कहर बरपाना शुरू कर दिया है। भारतीय मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने...

AAP ने विधानसभा से किया वॉकआउट, आतिशी बोलीं- ‘जब हमने दिल्ली के मुद्दे उठाए तो हमें बाहर कर दिया गया’

 दिल्ली विधानसभा के मानसून सत्र के तीसरे दिन बुधवार को जोरदार हंगामा देखने को मिला। 'फांसी घर' और दिल्ली प्राइवेट स्कूल एजुकेशन बिल जैसे...

Recent Comments