Thursday, August 7, 2025
Home The Taksal News रोहित के बाद कोहली भी टेस्ट से ले सकते हैं विदा, बीसीसीआई...

रोहित के बाद कोहली भी टेस्ट से ले सकते हैं विदा, बीसीसीआई ने भविष्य की टेस्ट योजनाओं से विराट को कराया अवगत

2.6kViews
1051 Shares
 दिल्ली
भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) अब नए तेवर और नए कलेवर के साथ आगे बढ़ना चाहता है। पिछले साल घर पर तीन मैचों की सीरीज में न्यूजीलैंड के विरुद्ध पहली बार सूपड़ा साफ होने और ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में 1-3 से शर्मनाक हार मिलने के बाद से भारतीय टीम प्रबंधन नई टीम के साथ इंग्लैंड दौरे पर जाना चाहता था। भारतीय टीम पहली बार रोहित की कप्तानी में विश्व टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल में नहीं पहुंच पाई जिसके बाद ही तय हो गया था कि इंग्लैंड दौरे पर कप्तान नहीं होंगे।
हालांकि इसके बावजूद उनके कुछ समर्थक इस बात को मानने को तैयार नहीं थे। दैनिक जागरण ने चार जनवरी को ही बता दिया था कि रोहित शर्मा का टेस्ट करियर खत्म हो चुका है। सात मई को मुंबई में एक बैठक हुई जिसके बाद रोहित को इस बारे में सूचित कर दिया गया। उसी दिन रोहित ने टेस्ट से संन्यास लेने की घोषणा की। सूत्र बता रहे हैं कि ऐसा ही संकेत विराट कोहली को भी दे दिए गए हैं और अब देखना यह है कि पूर्व भारतीय कप्तान आगे क्या निर्णय लेते हैं?
हालांकि ऐसी भी खबरें आईं कि विराट खुद संन्यास लेना चाहते हैं और बीसीसीआई उनको मना रहा है। बीसीसीआई ने उन्हें अपने निर्णय पर विचार करने को कहा है जबकि एक वरिष्ठ सूत्र ने कहा कि बीसीसीआई किसी को मनाता नहीं है। खिलाड़ी का निर्णय उसका निजी सोच होता है। हम किसी के निर्णय में दखल नहीं देते हैं।
टीम प्रबंधन से जुड़े सूत्र से जब पूछा गया कि क्या विराट इंग्लैंड जाएंगे तो उन्होंने कहा कि ‘होपफुली नाट’। जहां तक मेरी जानकारी है उसके अनुसार बीसीसीआई अगर ये न कहता कि आपकी जगह इंग्लैंड में नहीं बन रही तो रोहित कभी टेस्ट क्रिकेट नहीं छोड़ते। यही बात विराट के भविष्य पर भी लागू होती है। इन दोनों वेस्टइंडीज में टी-20 विश्व कप जीतने के बाद सबसे छोटा प्रारूप जरूर छोड़ दिया था लेकिन ऑस्ट्रेलिया में बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी में खराब फार्म के बाद सिडनी टेस्ट से खुद को बाहर करने के बावजूद बीच मैच में प्रसारणकर्ता से बातचीत करते हुए रोहित ने कहा था कि मैं कहीं नहीं जा रहा हूं। यानी वह चयनकर्ताओं को संदेश दे रहे थे कि मुझे चुका हुआ मत समझो।
चैंपियंस ट्रॉफी जीतने के बाद भी रोहित ने कुछ इसी तरह के संकेत दिए थे। यही नहीं विराट ने मार्च में आरसीबी इनोवेशन लैब्स में बोला था कि वह फिलहाल संन्यास के बारे में नहीं सोच रहे हैं। अब रोहित ने तो टेस्ट से संन्यास ले लिया है और अब अगर विराट भी ऐसा करते हैं तो ये माना जाना चाहिए कि उन्हें ये बताया गया है कि वह टेस्ट की भविष्य की योजनाओं में शामिल नहीं हैं। सूत्र बता रहे हैं कि एक बड़े क्रिकेट प्रबंधक ने दोनों खिलाडि़यों से बात की। इसके बाद मुख्य चयनकर्ता ने अपना काम किया। रोहित और विराट का पिछले पांच साल में टेस्ट में प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है।
विराट ने पिछले पांच साल में 39 मैचों में सिर्फ 30.72 के औसत से रन बनाए हैं। वह इस दौरान सिर्फ तीन शतक लगा पाए। रोहित ने इसी दौरान 35 मैचों में 36.00 के औसत से रन बनाए हैं। उन्होंने छह शतक ठोके। विराट अगर वह संन्यास लेते हैं तो यह उनके 14 साल के टेस्ट करियर का अंत होगा, जिसमें उन्होंने 123 टेस्ट में 9,230 रन बनाए। कोहली ने टेस्ट में कुल 30 शतक और 31 अर्धशतक जड़े हैं। पिछले कई महीनों से विराट टेस्ट प्रारूप में खराब बल्लेबाजी से जूझ रहे थे। न्यूजीलैंड के विरुद्ध घरेलू सीरीज और बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी की बात करें तो कोहली का बल्ला शांत रहा था। उन्होंने टेस्ट में आखिरी शतक 22 नवंबर 2024 को पर्थ में आस्ट्रेलिया के विरुद्ध, जबकि आखिरी अर्धशतक 16 अक्टूबर 2024 को बेंगलुरु में न्यूजीलैंड के विरुद्ध जमाया था।

2014 में संभाली थी टेस्ट कप्तानी

36 साल के विराट ने 2014 में भारतीय टेस्ट टीम की कमान संभाली थी। कोहली की कप्तानी में भारतीय टीम ने 2014 से 2022 के बीच कुल 68 टेस्ट मैच खेले, जिसमें टीम को 40 मैचों में जीत मिली है, जबकि 17 मैचों में हार का सामना करना पड़ा। वहीं, 11 मैचों का परिणाम ड्रा रहा था। वह भारत के सबसे सफल टेस्ट कप्तान भी हैं। कोहली का टेस्ट कप्तानी में जीत प्रतिशत 58.82 है। टेस्ट टीम की कप्तानी संभालने के बाद कोहली ने आस्ट्रेलिया के विरुद्ध लगातार तीन शतक जड़े थे।

टी-20 से ले चुके हैं संन्यास

अमेरिका और वेस्टइंडीज की संयुक्त मेजबानी में पिछले साल टी-20 विश्व कप का आयोजन किया गया था। इस महामुकाबले के फाइनल में भारतीय टीम ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर खिताब पर कब्जा जमाया था। टी-20 चैंपियन बनने के बाद विराट कोहली ने इस प्रारूप से संन्यास का ऐलान कर दिया था। इसके अलावा रोहित शर्मा और रवींद्र जडेजा ने भी संन्यास की घोषणा की थी। विराट कोहली ने टी-20 विश्व कप के आठ मैचों में 112.68 की स्ट्राइक रेट से 151 रन बनाए थे। टी-20 विश्व कप के फाइनल में कोहली ने 128.81 की स्ट्राइक रेट से रन बनाए थे और वे प्लेयर आफ द मैच बने थे।

विराट का टेस्ट करियर

  • मैच: 123
  • पारी: 210
  • रन: 9230
  • औसत: 46.85
  • स्ट्राइक रेट: 55.57
  • हाइएस्ट स्कोर: 254*
  • 100: 30
  • 50: 31

रोहित का टेस्ट में पिछले पांच साल में प्रदर्शन

  • मैच: 35
  • पारी: 63
  • रन: 2160
  • औसत: 36.00
  • स्ट्राइक रेट: 55.03
  • 100: 06
  • 50: 08

विराट का टेस्ट में पिछले पांच साल में प्रदर्शन

  • मैच: 39
  • पारी: 69
  • रन: 2080
  • औसत: 30.72
  • स्ट्राइक रेट: 48.85
  • 100: 03
  • 50: 09

23 या 24 को हो सकती है कप्तान गिल की टीम की घोषणा

शुभमन गिल भारतीय टीम के कप्तान होंगे इसकी घोषणा 23 या 24 मई को हो सकती है। बीसीसीआई के सूत्र ने कहा कि इसी दिन मुंबई में चयनसमिति की बैठक होगी। यह तय हो गया है कि गिल ही इंग्लैंड दौरे पर भारतीय टीम के कप्तान होंगे। इसी दिन इंग्लैंड दौरे के पांच टेस्ट के लिए टीम भी चुनी जाएगी। इसको लेकर गिल की टीम प्रबंधन के कई लोगों से मुलाकात भी हो चुकी है।

बीसीसीआई गिल को भारतीय टेस्ट टीम के कप्तान की घोषणा के लिए प्रेस कांफ्रेंस कर सकती है। गिल को इस बारे में सूचित कर दिया गया है। गिल पहली बार इंग्लैंड दौरे पर टेस्ट की कप्तानी करेंगे। निश्चित तौर पर यह देखना होगा कि गंभीर और गिल की जोड़ी अगले डब्ल्यूटीसी चक्र में भारतीय टीम को कहां तक पहुंचाते हैं। गिल के ऊपर पूर्व कप्तान विराट कोहली और रोहित शर्मा की विरासत को आगे बढ़ाने का दबाव होगा।

 

RELATED ARTICLES

₹500 की SIP पर ₹590 का जुर्माना! एक चूक और जेब पर पड़ गया भारी बोझ

म्यूचुअल फंड में SIP के ज़रिए निवेश करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर महीने निवेश की राशि ऑटो डेबिट के...

ट्रंप का टैरिफ झटका, इन भारतीय इंडस्ट्रीज पर मंडराया संकट, कुछ सेक्टर अब भी सुरक्षित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह शुल्क 27 अगस्त...

टमाटर 110, मटर 200 रुपये किलो तक पहुंचा, अभी और बढ़ेंंगे दाम, महंगी सब्जियों के पीछे ये है बड़ा कारण

 चंडीगढ़ की सेक्टर 26 स्थित सब्ज़ी मंडी में इन दिनों सब्ज़ियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। खासकर पहाड़ी इलाकों से आने वाली हरी...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

₹500 की SIP पर ₹590 का जुर्माना! एक चूक और जेब पर पड़ गया भारी बोझ

म्यूचुअल फंड में SIP के ज़रिए निवेश करने वाले लोगों की संख्या लगातार बढ़ रही है। हर महीने निवेश की राशि ऑटो डेबिट के...

ट्रंप का टैरिफ झटका, इन भारतीय इंडस्ट्रीज पर मंडराया संकट, कुछ सेक्टर अब भी सुरक्षित

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत से होने वाले आयात पर 25% का अतिरिक्त टैरिफ लगाने की घोषणा की है। यह शुल्क 27 अगस्त...

टमाटर 110, मटर 200 रुपये किलो तक पहुंचा, अभी और बढ़ेंंगे दाम, महंगी सब्जियों के पीछे ये है बड़ा कारण

 चंडीगढ़ की सेक्टर 26 स्थित सब्ज़ी मंडी में इन दिनों सब्ज़ियों की कीमतें आसमान छू रही हैं। खासकर पहाड़ी इलाकों से आने वाली हरी...

ट्रंप की चेतावनी के बीच Apple का बड़ा प्लान, अमेरिका में करेगा 100 अरब डॉलर का निवेश

टैरिफ के बढ़ते खतरे के बीच टेक दिग्गज Apple Inc. ने अमेरिका में $100 बिलियन (लगभग ₹8.4 लाख करोड़) के निवेश की घोषणा की...

Recent Comments