2.6kViews
1514
Shares
ग्वालियर
भारत-पाकिस्तान के बीच तनाव के चलते छुट्टी रद होने के बाद ग्वालियर से जम्मू जा रहे सेना के जवान से ट्रेन में रिश्वत लेने का मामला सामने आया है। रेलवे ने इस मामले में टीटीई को निलंबित कर दिया है।
सेना के सूबेदार विनोद कुमार दुबे अपने साथी अग्निवीर के साथ नौ मई को मालवा एक्सप्रेस (12919) से ग्वालियर से जम्मू जा रहे थे। सोनीपत के पास ट्रेन में तैनात टीटीई दलजीत सिंह ने बर्थ दिलाने के एवज में 150 रुपये की रिश्वत मांगी।
लुधियाना मंडल के टीटीई निलंबित
विनोद ने इंटरनेट मीडिया के जरिए रेल मंत्री से शिकायत की, जिसके बाद लुधियाना मंडल के टीटीई को निलंबित कर दिया गया।
विनोद दुबे ने बताया कि उन्होंने टीटीई को जनरल टिकट और सेना का परिचय पत्र दिखाया, लेकिन उसने जुर्माना लगाने की धमकी देकर जनरल कोच में जाने को कहा। अग्निवीर जहीर खान से 150 रुपये की रिश्वत ली गई और कोई रसीद भी नहीं दी गई।
सेना के जवान विनोद कुमार दुबे और अग्निवीर जहीर खान मालवा एक्सप्रेस से जम्मू जा रहे थे। टीटीई दलजीत सिंह ने बर्थ दिलाने के लिए 150 रुपये की रिश्वत मांगी और ली। जवान ने रेल मंत्री से शिकायत की जिसके बाद लुधियाना मंडल के टीटीई को निलंबित कर दिया गया। जवान ने सेना का परिचय पत्र और जनरल टिकट दिखाने के बावजूद परेशान किया गया।