राजगढ़ |
राजगढ़ के माचलपुर में शुक्रवार रात को गुर्जर समाज का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न हुआ। पोलखेड़ा रोड स्थित समारोह स्थल पर 10 जोड़ों ने वैदिक रीति-रिवाजों के साथ सात फेरे लिए। कार्यक्रम में स्थानीय और राजस्थान से बड़ी संख्या में जनप्रतिनिधि और समाजजन शामिल हुए।
सम्मेलन समिति के अध्यक्ष बलवंत सिंह गुर्जर ने बताया कि आयोजन की तैयारियां दो माह पहले से शुरू की गई थीं। समाज के लोगों ने 400 क्विंटल गेहूं और आर्थिक सहयोग दिया। अन्य समाज के लोगों ने भी व्यवस्थाओं में सहयोग किया।
डीजे से युवाओं में बढ़ी शराबखोरी जैसी कुरीतियां- पूर्व विधायक
भाजपा जिलाध्यक्ष ज्ञानसिंह गुर्जर ने डीजे संस्कृति पर चिंता जताई। उन्होंने कहा कि शादियों में देखादेखी से अनावश्यक खर्चे बढ़ रहे हैं। डीजे ने पूरी व्यवस्था को बिगाड़ दिया है। आतिशबाजी और नाच-गाने से समाज को नुकसान हो रहा है।
पूर्व विधायक रामप्रसाद दांगी ने कहा कि डीजे संस्कृति से युवाओं में शराबखोरी जैसी कुरीतियां बढ़ी हैं। राजस्थान के विधायक सुरेश गुर्जर ने शादियों में होने वाले खर्च को शिक्षा और रोजगार में लगाने की सलाह दी।
कार्यक्रम का संचालन जिला पंचायत सदस्य यशवंत सिंह गुर्जर ने किया। इस अवसर पर पूर्व मंत्री प्रियव्रत सिंह, विधायक हजारीलाल दांगी, जनपद अध्यक्ष प्रतिनिधि कालूसिंह तोमर, भाजपा मण्डल अध्यक्ष अमिता मण्डलोई, देवनारायण नवयुवक समिति के सदस्य और गुर्जर समाज के अनेक युवा मौजूद रहे।