पाकिस्तानी सेना से संबंध पर बोलीं एक्ट्रेस
पाकिस्तान की सेना से नाम जोड़ने पर उन्होंने अपने नोट में लिखा, ‘मेरे परिवार में कोई भी पाकिस्तानी सेना से जुड़ा हुआ नहीं है। यह जानकारी नफरत फैलाने के इरादे से फैलाई जा रही है। इसके पीछे सबसे बड़ी निराश होने की बात है कि पत्रकार और समाचार आउटलेट स्रोत की जांच सही से नहीं कर पा रहे हैं और इन आपत्तिजनक बयानों को दोहराने का काम कर रहे हैं।’
खुद को भारतीय मानती हैं इमानवी
उन्होंने भारत से अपने जुड़ाव पर बात करते हुए नोट में लिखा, ‘मैं एक गर्वित भारतीय-अमेरिकी हूं, जो हिंदी, तेलुगु, गुजराती और अंग्रेजी बोलती हूं। मेरा जन्म लॉस एंजिल्स, कैलिफोर्निया में जरूर हुआ था, उस समय मेरे माता-पिता संयुक्त राज्य अमेरिका में रह रहे थे। इसके बाद वे अमेरिकी नागरिक बन गए। यूएसए में अपनी पढ़ाई पूरी करने के बाद, मैंने एक्ट्रेस और डांसर के तौर पर अपना करियर बनाना शुरू किया। इस क्षेत्र में कम अनुभव होने के बाद भी मुझे भारतीय सिनेमा में काम करने का मौका मिला, जिसके लिए मैं आभारी महसूस करती हूं।
प्रभास की फौजी फिल्म की को-एक्ट्रेस ने अपनी बात पूरी करते हुए आगे कहा, ‘भारतीय संस्कृति मेरे खून में गहराई से समाई हुई है, मैं इस माध्यम को हमेशा एकता के तौर पर इस्तेमाल करना चाहती हूं, ना कि विभाजन के लिए।’ एक्ट्रेस का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर चर्चा में आ गया है।