इमरान हाशमी की ‘ग्राउंड’ जीरो लेगी इतने करोड़ से ओपनिंग?
इमरान हाशमी एक ऐसे स्टार हैं, जिनकी प्रेजेंस को फैंस स्क्रीन पर बहुत पसंद करते हैं। हालांकि, बॉलीवुड में सीरियल किसर बनकर फेमस हुए इमरान कितनी भी अलग फिल्मों में काम कर ले, लेकिन ये इमेज उनका पीछा नहीं छोड़ती। अपनी लास्ट रिलीज फिल्म ‘टाइगर-3’ में इमरान हाशमी ने विलेन का किरदार निभाया था और अब अपनी अगली फिल्म में अभिनेता आगामी फिल्म में BSF जवान की भूमिका निभा रहे हैं।
एक्सेल एंटरटेनमेंट के बैनर तले बनी इस फिल्म का बजट तकरीबन 20 से 30 करोड़ का है। फिल्म की एडवांस बुकिंग की जानकारी तो सामने नहीं आई है, लेकिन अगर इमरान हाशमी के स्टारडम, फिल्म के ट्रेलर और मूवी के बज को ध्यान में रखा जाए तो ‘ग्राउंड जीरो’ पहले दिन बॉक्स ऑफिस पर 2 से 3 करोड़ का ओपनिंग कलेक्शन कर सकती है।
क्या है ग्राउंड जीरो की कहानी?
इमरान हाशमी की फिल्म ‘ग्राउंड जीरो’ की बात करें तो ये फिल्म 2001 में भारतीय संसद भवन पर हुए हमले के बाद बीएसएफ ऑफिसर नरेंद्र नाथ दूबे की इन्वेस्टीगेशन की कहानी है, जो जैश ए मोहम्मद आतंकी संगठन के प्रमुख का राइट हैंड और हमले के मास्टरमाइंड- गाजी बाबा का खात्मा करने के लिए ऑपरेशन करता है। यह आतंकवाद के खिलाफ इंडिया के सबसे सफल ऑपरेशन में से एक था।