1818
Shares
लखनऊ
बिजली विभाग की लापरवाही से मंगलवार की देर रात कनौसी के ओशो नगर में खाली प्लाट पर बसी डेढ़ सौ झुग्गी झोपड़ियां जलकर खाक हो गई। किसी के जान माल का कोई नुकसान नहीं हुआ, लेकिन झुग्गी में रहने वाले परिवारों का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।
केसरी खेड़ा ओवरब्रिज के निर्माण की वजह से फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी समय पर नहीं पहुंच सकी। जब तक पहुंचती तब तक सब कुछ खाक हो चुका था। दो दर्जन से अधिक गाड़ियां आग बुझाने में लगी रहीं। बुधवार को सुबह 10:30 बजे तक आग बुझाने का कार्य चलता रहा।
लखनऊ के कनौसी के ओशो नगर में मंगलवार देर रात भीषण आग लगने से 150 झुग्गी झोपड़ियां जलकर खाक हो गईं। आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। स्थानीय लोगों का आरोप है कि बिजली विभाग की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है। आग इतनी भयंकर थी कि फायर ब्रिगेड की गाड़ियां भी समय पर नहीं पहुंच सकीं।