बेटी के नाम में दिखी सोच और संवेदनशीलता
लिंक्डइन पर शेयर किए गए एक भावुक पोस्ट में अनुपम मित्तल ने अपनी बेटी के नाम ‘एलिसा अनंतारा’ के पीछे की सोच का जिक्र किया। उन्होंने लिखा, “ऐसी दुनिया में जहां महिलाएं अक्सर किसी की बेटी, किसी की पत्नी या किसी की मां के रूप में जानी जाती हैं… हमने चाहा कि वह केवल ‘खुद’ के रूप में शुरुआत करे।”
नाम के पीछे छिपा खास मतलब
बेटी के नाम को विशेष और अर्थपूर्ण बनाने के लिए जोड़े ने ‘अनंतारा’ नाम चुना, जो ‘अनंत’ शब्द से निकला है। यह देवी सरस्वती का एक रूप माना जाता है और ज्ञान तथा शिक्षा का प्रतीक है। मित्तल ने बताया कि यह नाम न सिर्फ स्वतंत्रता का संकेत है, बल्कि उनकी बेटी के भविष्य में विश्वास और उसकी पहचान को सम्मान देने का तरीका भी है। उन्होंने ये भी कहा, “यह कोई विद्रोही कदम नहीं था।
यह हमारे लिए एक सशक्त शुरुआत थी – समानता, स्वतंत्रता और उसकी पहचान के लिए हमारी प्रतिबद्धता का प्रतीक। और हमारे लिए, यही सबसे महत्वपूर्ण था।” सोशल मीडिया पर कई लोग मित्तल की इस सोच की सराहना कर रहे हैं।