68वें दिन भी बॉक्स ऑफिस पर छाया छावा
‘छावा’ 2025 के पहले क्वाटर में सबसे ज्यादा कमाई करने वाली मूवी है। घरेलू बॉक्स ऑफिस पर तो इस फिल्म ने धमाल मचाया ही, लेकिन इसी के साथ मूवी का सिक्का विदेशों में भी खूब चला। लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बनी ये ऐतिहासिक फिल्म बॉक्स ऑफिस सिंहासन से अभी भी उतरने का नाम नहीं ले रही है।
दुनियाभर में छावा की कमाई क्रॉस करना सबके लिए मुश्किल
हिंदी भाषा में भी इस फिल्म ने दो दिन पहले ही 600 करोड़ का आंकड़ा पार किया है। तेलुगु में तो फिल्म ने टोटल 15 करोड़ के आसपास कमाई की है। इंडिया में 2025 में सबसे ज्यादा कमाई का रिकॉर्ड बनाने वाली इस मूवी को वर्ल्डवाइड पकड़ना तो बिल्कुल ही नामुमकिन है।
दुनियाभर में छावा ने टोटल 807.71 करोड़ की कमाई की है। इस रिकॉर्ड को तोड़ पाना न तो ‘जाट’ (Jaat Movie) के लिए पॉसिबल है और न ही केसरी चैप्टर के बस में है। एक के बाद एक रिकॉर्ड कायम करने वाली छावा ओवरसीज मार्केट में टोटल 91 करोड़ की कमाई कर चुकी है।