नई दिल्ली
दिल्ली NCR समेत उत्तर भारत में एक बार फिर से भीषण गर्मी का दौर शुरू हो चुका है। इस बीच मौसम विभाग ने मौसम को लेकर अपडेट जारी किया है। आईएमडी के मुताबिक, देश के अलग-अलग हिस्सों में मौसम का मिजाज बदला रहेगा।
इन राज्यों में हीटवेव का प्रकोप
वहीं मध्य प्रदेश-छत्तीसगढ़ समेत मध्य भारत और उत्तर-पश्चिम इलाकों मे 28 अप्रैल और पूर्वी भारत में 26 अप्रैल 2025 तक हीटवेव का प्रकोप जारी रहेगा।
यूपी में कैसा रहेगा मौसम?
राजस्थान में लू का अलर्ट
राजस्थान में भीषण गर्मी का प्रकोप जारी रहेगा। मौसम विभाग ने बीकानेर, जैसलमेर, बाड़मेर, बूंदी, कोटा, बारां और चित्तौड़गढ़ के लिए लू का येलो अलर्ट जारी किया है। अधिकतम तापमान 44-46 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच सकता है, जो सामान्य से 3-5 डिग्री अधिक है। पश्चिमी राजस्थान में 30-40 किमी/घंटा की रफ्तार से धूल भरी आंधी चलने की संभावना है।
बिहार में बारिश जारी
बिहार के पटना, गया, भागलपुर और अन्य जिलों के लिए हल्की से मध्यम बारिश होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। 50-60 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं भी चल सकती हैं। गरज-चमक और आकाशीय बिजली भी देखने को मिल सकती है। वहीं झारखंड के लिए मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।