1674
Shares
नई दिल्ली
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर उब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) द्वारा एक्स पर डाली गई पोस्ट को लेकर दिल्ली एयरपोर्ट ने कुछ तकनीकी तथ्यों के साथ जवाब दिया है। सीएम उमर उब्दुल्ला ने कहा था कि दिल्ली एयरपोर्ट एक खूनी गंदगी वाला शो है। आगे विस्तार जानिए क्या है पूरा मामला।
दरअसर, जम्मू से दिल्ली जाने वाली फ्लाइट को तीन घंटे की उड़ान के बाद जयपुर डायवर्ट कर दिया गया। वहीं, इस घटना को लेकर जम्मू-कश्मीर (Jammu Kashmir News) के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला (CM Omar Abdullah) ने दिल्ली एयरपोर्ट को एक खूनी गंदगी वाला शो करार दिया।
उमर अब्दुल्ला ने कहा दिल्ली एयरपोर्ट पर बहुत गंदगी है (मेरी फ्रेंच भाषा के लिए क्षमा करें, लेकिन मैं विनम्र होने के मूड में नहीं हूं)। जम्मू से निकलने के बाद तीन घंटे हवा में रहने के बाद हमें जयपुर के लिए डायवर्ट कर दिया गया और इसलिए मैं यहां सुबह एक बजे विमान की सीढ़ियों पर ताजी हवा का आनंद ले रहा हूं। मुझे नहीं पता कि हम यहां से किस समय निकलेंगे।
डायल ने जवाब में बताया कि मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय राजधानी के हवाई अड्डे पर अपने गुस्से को गलत दिशा में व्यक्त किया। DIAL ने कहा कि सीएम अब्दुल्ला द्वारा “मौजूदा देरी/मार्ग परिवर्तन के लिए दिल्ली को दोषी ठहराना गलत किया है।”