सीएम और पीएम ने जताया दुख, मुआवजे का एलान
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने हादसे पर दुख जताया है। मृतक के स्वजन को प्रधानमंत्री राहत कोष से दो लाख रुपये व घायलों को 50 हजार रुपये दिए जाएंगे। पुलिस ने लापरवाही से मौत की धारा में प्राथमिकी की है।
राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मु ने हादसे पर दुख जाहिर किया
लक्ष्मीनगर में पांच मंजिला मकान गिरने से करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी
पुलिस के मुताबिक, घटनास्थल से मलबा हटाने का काम रविवार सुबह तक चल सकता है। पिछले 15 वर्षों में दिल्ली में यह दूसरा सबसे बड़ा हादसा है। इससे पहले लक्ष्मीनगर में पांच मंजिला मकान गिरने से करीब 70 लोगों की मौत हो गई थी।
यह मकान 12 वर्ष पहले बना था
जानकारी के मुताबिक, दयालपुर के शक्ति विहार की गली नंबर-एक में 65 गज में यह मकान 12 वर्ष पहले बना था। गृह स्वामी 60 वर्षीय मोहम्मद तहसीन पेशे से प्रापर्टी डीलर हैं।
मकान के भूतल पर बनीं दो दुकानें के पीछे बने एक कमरे में वह खुद रहते थे। उनकी पत्नी व दो शादीशुदा बेटे पहली मंजिल पर रहते थे। दूसरी और तीसरी मंजिल पर दो परिवार किराये पर रहते थे।
तीन मंजिला मकान अवैध तरीके से बना था
बताया जा रहा है कि यह तीन मंजिला मकान अवैध तरीके से बना था। कमजोर नींव पर खड़े मकान के भूतल पर दो दुकानें थीं। इन्हें एक करने के लिए शुक्रवार को दिन में बीच की दीवार और एक पिलर को तोड़ दिया गया था। बचे हुए पिलर मकान का भार सह नहीं सके और शुक्रवार रात 2:50 बजे मकान भरभराकर गिर गया।
हादसे के वक्त मकान में रहने वाले 22 लोग सो रहे थे। ये सभी मलबे में दब गए। हादसा होते ही चीख पुकार मच गई। आसपास के घरों से लोग बाहर निकले तो धूल का गुबार था। स्थानीय लोगों ने मलबे में दबे लोगों को बाहर निकालना शुरू किया।
चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया
हादसे की सूचना मिलते ही एनडीआरएफ, दमकल, पुलिस, निगम व आपदा प्रबंधन की टीमें मौके पर पहुंचीं। शनिवार सुबह सात बजे तक मलबे से 15 लोगों को बाहर निकाला गया। इन्हें जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां चार लोगों को मृत घोषित कर दिया गया।
इसके बाद थोड़ी-थोड़ी देर में मलबे से घायलों को निकालकर अस्पताल पहुंचाया जाता रहा। शाम तक कुल 22 घायलों को जीटीबी अस्पताल पहुंचाया गया। इनमें से 11 की मौत हो गई। पांच लोग अस्पताल में भर्ती हैं और छह लोगों को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया गया है
मरने वालों में तीन किरायेदार भी शामिल
मृतकों में तीन किरायेदार हादसे में मकान मालिक तहसीन सहित उनके परिवार के आठ लोगों की मौत हो गई। इसमें ससुर, एक बेटा, दो बहुएं, दो पोते, एक पोती शामिल हैं। वहीं, मरने वालों में तीन किरायेदार भी शामिल हैं।