1791
Shares
पटना
परिवहन, पर्यटन व संस्कृति संबंधी स्थायी संसदीय समिति की बैठक नई दिल्ली में राज्यसभा सदस्य संजय झा की अध्यक्षता में हुई। बैठक में नागर विमानन मंत्रालय तथा इससे जुड़ी संस्थाओं के कामकाज से जुड़े कई महत्वपूर्ण बिंदुओं की समीक्षा की गई।
दरभंगा को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने की चर्चा
इस दौरान संजय झा ने कहा कि बिहार के पूर्णिया एयरपोर्ट को जल्द फंक्शनल बनाया जाए। दरभंगा एयरपोर्ट को अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट बनाने से संबंधित बिंदुओं पर भी अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की गई।
इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे की इन मुद्दों पर हुई चर्चा
बैठक में अधिकारियों ने नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय हवाई अड्डे पर खराब मौसम के कारण अचानक उत्पन्न होने वाले व्यवधान तथा उससे निपटने के लिए उठाए जा रहे कदमों, उड़ानों में होने वाले विलंब के कारण पर चर्चा हुई।
इसके साथ हवाई अड्डों पर आपातकालीन चिकित्सा सुविधा उपलब्ध कराने से संबंधित मानक संचालन प्रक्रिया (एसओपी) और दिव्यांगजनों के लिए व्हील चेयर की उपलब्धता जैसे बिंदुओं पर विस्तार से जानकारी दी गई।
बैठक में अधिकारियों से पूछा गया कि हवाई अड्डों पर सस्ती कैंटीन की स्थापना की दिशा में क्या कदम उठाए जा रहे हैं? साथ ही उन्हें इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर अंतरराष्ट्रीय ट्रांजिट यात्रियों के लिए बार-बार की सुरक्षा जांच की जगह एक सुविधाजनक प्रक्रिया अपनाने के लिए कहा गया।
बैठक में ये अधिकारी रहे मौजूद
इस बैठक में संसदीय समिति में शामिल सांसदगण के अलावा नागर विमानन मंत्रालय के सचिव वी. वुअलनम, एयरपोर्ट अथारिटी आफ इंडिया के चेयरमैन विपिन कुमार, डायरेक्टोरेट जनरल आफ सिविल एविएशन के ज्वाइंट डायरेक्टर जेनरल हरीश कुमार वशिष्ठ।
ब्यूरो आफ सिविल एविएशन सेक्योरिटी के डायरेक्टर जनरल राजेश निरवाण, एयरपोर्ट्स इकोनमिक रेगुलेटरी अथारिटी आफ इंडिया के चेयरपरसन एसकेजी रहाते सहित कई अन्य अधिकारी भी मौजूद थे।