26 हजार अभ्यर्थियों ने किया आवेदन
डिजिटल होगी पूरी भर्ती प्रक्रिया
भर्ती प्रक्रिया पूरी तरह डिजिटल होगी। दौड़ के दौरान अभ्यर्थियों के पैर में चिप लगाई जाएगी, जो समय स्वतः दर्ज करेगी, जबकि गोला फेंक की दूरी लेजर लाइट से मापी जाएगी। प्रत्येक प्वाइंट पर सीसीटीवी लगाए जाएंगे। वीडियोग्राफी भी होगी।
30 अप्रैल से दौड़ संभावित
जिला स्तर पर होगा मेधा सूची का प्रकाशन
मेधा सूची का प्रकाशन जिला स्तर पर होगा। प्रखंडवार मेधा सूची प्रकाशित नहीं की जाएगी। जिले में आवंटित सीट से डेढ़ गुणा अधिक अभ्यर्थियों का चयन किया जाएगा। इस बार भर्ती में स्वतंत्रता सेनानियों के पौत्र-पौत्री और नाती-नातिन को क्षैतिज आरक्षण का लाभ मिलेगा।
थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड
थर्ड जेंडर अभ्यर्थियों के लिए शारीरिक मापदंड तथा शारीरिक दक्षता परीक्षा का मापदंड महिला अभ्यर्थियों के समान होगा। बहाली में जिले के स्थानीय निवासी ही भाग ले सकेंगे। आहर्ता पूरी नहीं करने वाले अभ्यर्थियों का आवेदन रद कर दिया जाएगा।
कुल 15 अंकों की परीक्षा
शारीरिक योग्यता दक्षता परीक्षा कुल 15 अंकों की होगी, जिसमें ऊंची कूद, लंबी कूद एवं गोला फेंक प्रतिस्पर्धाओं में अलग-अलग अधिकतम पांच अंक होगें। यदि कोई अभ्यर्थी शारीरिक परीक्षा की निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित नहीं होते हैं तो उन्हें दूसरी तिथि को मौका नहीं मिलेगा।
बहाली में पुरुष अभ्यर्थी की ऊंचाई 162.56 सेमी व महिला की ऊंचाई 153 सेमी होनी चाहिए। सीना 31 इंच यानी 79 सेमी होना जरूरी है। महिला अभ्यर्थियों का सीना माप नहीं होगा। पुरुष अभ्यर्थी को छह मिनट में 1600 मीटर की दौड़ लगानी होगी। महिलाओं को 800 मीटर की दौड़ पांच मिनट में पूरी करनी होगी।
मेडिकल बोर्ड द्वारा योग्य पाए जाने वाले अभ्यर्थी को फिट घोषित किया जायेगा। कम से कम तीन वर्ष की सेवा गृह रक्षा वाहिनी बिहार को देने की सहमति पर नियुक्ति पत्र दिया जाएगा।