1381
Shares
अलीगढ़
दो दिन तक बच्चों ने खूब मनाया। पति ने भी सारी बातें भूलने के लिए समझाया। पुलिस ने काउंसिलिंग कराई, पर सपना ने निर्णय नहीं बदला। घर ले जाने के लिए बच्चे रोते रह गए, मगर वह शुक्रवार को साथ जीने-मरने का वादा दोहराते हुए होने वाले दामाद राहुल के साथ चली गई। पति ने तलाक देने से इन्कार कर दिया है। उनके द्वारा सपना पर लगाए गए तीन लाख रुपये नकद व पांच लाख रुपये कीमत का सोना ले जाने के आरोप की पुलिस जांच करेगी।
सपना की बेटी की शादी 16 अप्रैल को तय थी। उससे पहले छह अप्रैल को ही वह होनेवाले दामाद के साथ भाग गई। दोनों दस दिन बाद 16 अप्रैल को लौटे और खुद को पुलिस के हवाले कर दिया। पति जितेंद्र ने टूटते परिवार को बचाने के लिए पत्नी सपना को अपनाने का निर्णय लिया। पत्नी को साथ घर चलने के लिए भी कहा।
काउंसलिंग भी बेकार
गांव की महिलाओं ने भी समझाया। फिर बेटी सहित उसके तीनों बच्चे मां के पास आकर खूब रोए, मगर वह नहीं मानी और राहुल के साथ जाने की जिद पर अड़ी रही। महिला परामर्श केंद्र में काउंसिलिंग कराई गई।
शुक्रवार की दोपहर तक उसे समझाने के प्रयास होते रहे। रात पुलिस ने उसे राहुल के हवाले कर दिया। राहुल का कहना है कि सपना उसकी पत्नी है। कोर्ट मैरिज करेंगे
राहुल को घर में नहीं घुसने देंगे पिता, जेवर-नकदी के आरोपों की जांच करेगी पुलिस
राहुल के पिता ओमवीर का कहना है कि समाज में बहुत बेइज्जती हुई है, अब उससे कोई संबंध नहीं है। उसे घर में नहीं घुसने देंगे। जितेंद्र ने शगुन में दिए गए एक लाख रुपये, दो मोबाइल और सपना द्वारा ले जाए गए तीन लाख रुपये व पांच लाख के जेवर दिलाने की मांग पुलिस से की है। थाना प्रभारी अरविंद कुमार ने बताया कि जितेंद्र द्वारा लगाए गए आरोपों की जांच कराई जाएगी।