2.9kViews
1099
Shares
दिल्ली
पूर्वी दिल्ली के सीलमपुर इलाके में हुए दलित किशोर (कुणाल हत्याकांड) में बड़ा खुलासा हुआ है। जांच में पता चला कि कुणाल की हत्या साहिल नाम के युवक ने की है। अब हत्या की वजह भी सामने आई है। दरअसल, साहिल ने लाला का पता नहीं बताने पर कुणाल की हत्या की है।
बता दें कि यह मामला दो समुदाय से जुड़ा है, जिस वजह से इलाके में तनाव की स्थिति बनी हुई है। वहीं, तनाव को देखते हुए मौके पर भारी पुलिस बल तैनात किया गया है। उधर, गुस्साए परिजनों ने शुक्रवार सुबह धर्मपुरा लाल बत्ती के पास सर्विस रोड पर प्रदर्शन करते हुए जाम लगाया। इस दौरान लोगों जमकर नारेबाजी भी की।
इसके अलावा लेडी डॉन जिकरा की नानी के घर पर बृहस्पतिवार की रात में लोगों ने तोड़फोड़ की थी। फिलहाल घर अभी बंद है।
वहीं, कुछ लोगों ने उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ ने नारे लगाए। इस दौरान प्रदर्शन कर रहे लोगों ने आरोप लगाया कि सीएम रेखा गुप्ता को हिंदुओ की सुरक्षा की चिंता ही नहीं है। उन्होंने कहा कि सीएम योगी इंसाफ दिलवाते हैं। इसलिए दिल्ली के लोग मुख्यमंत्री योगी को ही याद करते हैं। इस दौरान कुणाल के हत्यारों को गोली मारो के नारे भी लगे।
पटपड़गंज के विधायक रविंद्र नेगी भी मौके पर पहुंचे। नेगी ने कहा सीलमपुर के आम आदमी पार्टी के विधायक चौधरी जुबेर है। उनकी विधानसभा में एक हिंदू युवक को मुस्लिम मार देते है और वह मौके पर नहीं आते। वह जिहादियों के साथ है।
नेगी का आरोप है कि सीलमपुर में विशेष धर्म के लोग नशा बेचते है। कहा कि कुणाल के हत्यारों को फांसी की सजा दिलवाएंगे और सीलमपुर में पलायन नहीं होने देंगे। एक भी हिंदू को घर नहीं बेचने देंगे।
परिवार ने किया ये दावा
वहीं, मृतक के परिवार का दावा है कि साहिल ने हत्या के बाद इंस्टाग्राम पर एक वीडियो पोस्ट करवाया है। जिसमें दो युवक कहते सुनाई दे रहे हैं कि मिटा दी जाएगी वो महफिल लाला, जो हमें मिटाने की फिराक में है। यह अकाउंट साहिल के दोस्त का बताया जा रहा है।
चाकू से गोदकर उतारा था मौत के घाट
बता दें कि बृहस्पतिवार की रात को चार से पांच लोगों ने 17 वर्षीय नाबालिग की चाकू से गोदकर हत्या कर दी। मृतक की पहचान कुणाल के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि पुरानी रंजिश में इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया। हत्या के बाद सीलमपुर में माहौल तनावपूर्ण है। पुलिस ने मामले की संवदेनशीलता को देखते हुए अर्धसैनिक बल तैनात कर दिया है।
वारदात को अंजाम देने वाले दूसरे समुदाय से बताए जा रहे हैं और परिचित हैं। कुणाल परिवार के साथ सीलमपुर जे ब्लॉक में रहता था। परिवार में पिता राजवीर, मां, तीन भाई व एक बहन हैं। पिता ऑटो चलाते हैं। कुणाल गांधी नगर में एक कपड़े की दुकान पर नौकरी करता था।
राजवीर ने बताया कि उनका बेटा कुणाल रात साढ़े सात बजे दुकान से दूध लेने के लिए गया था। रास्ते में उसे चार से पांच लोगों ने घेर लिया। पहले उसके साथ गाली-गलौज की और उसके बाद चाकू से ताबड़तोड़ वार कर दिए। एक पड़ोसी ने घर आकर वारदात के बारे में बताया।
इसके बाद परिवार मौके पर पहुंचा तो कुणाल लहूलुहान हालत पड़ा हुआ था। उसे जग प्रवेश चंद अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डाक्टरों ने मृत घोषित कर दिया।