सहायक मंदिरों पर लगने वाला धर्म ध्वज दंड तो 500-600 किग्रा के ही हैं, लेकिन राम मंदिर के शिखर पर लगने वाला 40 फीट ऊंचा धर्म ध्वज दंड लगभग साढ़े पांच टन वजन का है। अधिक वजनी होने के कारण कलश की भांति इसे भी टावर क्रेन के माध्यम से ही चढ़ाया जाएगा।
इसे लगाने के लिए अहमदाबाद की कंपनी के विशेषज्ञ रामनगरी पहुंच गए हैं। इनकी स्थापना का कार्य मुख्य कार्यदायी एजेंसी लार्सन एंड टुब्रो के निर्देशन में होना है। इसमें टाटा कंसल्टेंसी इंजीनियर्स लिमिटेड (टीसीईएल) के अभियंता सहयोग कर रहे हैं।
टीसीईएल के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि कलश स्थापना के उपरांत ही धर्म ध्वज दंड की स्थापना करने की तैयारी है। संभव है कि अप्रैल के अंत से मई के प्रथम सप्ताह तक इनकी स्थापना हो जाएगी।