लोको पायलट ने ट्रेन रोककर स्टेशन मास्टर को सूचना दी। इसके बाद रेलवे पुलिस और रहीमाबाद पुलिस को सूचना दी गई। इस मामले में दोनों टीमों ने अलग-अलग स्तर पर जांच शुरु कर दी है। रहीमाबाद पुलिस की तरफ से तीन टीमों को लगाया गया है।
उन्होंने बताया कि मुखबिर की सूचना पर चार संदिग्धों की बात सामने आई है। उनकी तलाश की जा रही है। गिरफ्तारी के लिए प्रयास किया जा रहा है। इसके साथ ही सीसी कैमरे भी खंगाले जा रहे हैं, ताकि सभी तथ्य सामने आ सके।