2.4kViews
1867
Shares
नई दिल्ली
मंगलवार को चेक-इन प्रणाली में हुई गड़बड़ी से उड़ानों की बिगड़ी समयसारिणी बुधवार को सुधर ही रही थी कि शाम के समय हवा की चाल बिगड़ गई। एयरपोर्ट व आसपास शाम के समय हवा के रुख में हुए बदलाव के बीच कई उड़ानों के आगमन और प्रस्थान में जबरदस्त असर पड़ा। बाद में जब स्थिति सुधरी, तो फिर दूसरी समस्या एयर ट्रैफिक कंजेशन के तौर पर सामने आई।
आलम यह रहा कि देर रात तक कई उड़ानों के प्रस्थान और आगमन में एक से दो या तीन घंटे के देरी की स्थिति रही। शाम पांच बजे से रात 10 बजे के बीच करीब 200 उड़ानों पर प्रभाव पड़ा। इस दौरान यात्री अपनी परेशानी बयां करते रहे। सामान्य मौसम में आगमन की उड़ानें विलंबित नहीं होती हैं, लेकिन बुधवार को आगमन की कई उड़ानों में एक से तीन घंटे की देरी दर्ज की गई।
चार घंटे देरी से पहुंची एअर इंडिया की फ्लाइट
सूत्रों का कहना है कि स्थिति बिगड़ने पर देश के अलग-अलग हिस्सों से नई दिल्ली आने के लिए एयरपोर्ट पर तैयार उड़ानों को होल्डिंग पर कर दिया गया। बाद में जब उन्होंने उड़ान भरी और दिल्ली के आसपास पहुंचे, तो सामना ट्रैफिक कंजेशन से होने लगा।
शाम पांच के बाद आगमन की काफी उड़ानें विलंबित रहीं। अहमदाबाद से आ रही एअर इंडिया की उड़ान तो चार घंटे की देरी से पहुंची। गोरखपुर से नई दिल्ली आ रही इंडिगो की उड़ान की लैंडिंग में भी एक घंटे की देरी हुई। शाम को प्रस्थान से जुड़ी उड़ानें भी प्रभावित होने लगीं।
चार की जगह तीन ही रनवे चालू होने से गंभीर हुई समस्या
अभी आईजीआई एयरपोर्ट पर तीन रनवे ही चालू हैं, एक को बंद रखा गया है। रनवे पर उड़ानों का संचालन हवा के रुख पर निर्भर करता है।
कोशिश रहती है कि विमानों का उल्टी दिशा में बह रही हवाओं से सामना न हो। विपरीत स्थिति में तीन या दो रनवे ही चालू रहते हैं, लेकिन इस स्थिति में हवा के रुख में बदलाव से उड़ानों का संचालन प्रभावित हो जाता है।
डायल को जारी करनी पड़ी एडवाइजरी
आईजीआई एयरपोर्ट संचालन एजेंसी डायल ने जब देखा कि हवा के बदल रहे मिजाज के कारण स्थिति सुधर नहीं रही है, तो उसे एडवाइजरी जारी करनी पड़ी। एडवाइजरी में डायल ने यात्रियों को बताया कि हवा के बदल रहे रुख के कारण कुछ एयरलाइंस के ऑपरेशन पर असर पड़ रहा है।
एयर ट्रैफिक फ्लो मैनेजमेंट प्रोटोकाल के हिसाब से काम करने में जुटा है। डायल ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे संबंधित एयरलाइंस से अपने यात्रा को लेकर अपडेट लेते रहें।