कोशिश रहती है कि विमानों का उल्टी दिशा में बह रही हवाओं से सामना न हो। विपरीत स्थिति में तीन या दो रनवे ही चालू रहते हैं, लेकिन इस स्थिति में हवा के रुख में बदलाव से उड़ानों का संचालन प्रभावित हो जाता है।

डायल को जारी करनी पड़ी एडवाइजरी

आईजीआई एयरपोर्ट संचालन एजेंसी डायल ने जब देखा कि हवा के बदल रहे मिजाज के कारण स्थिति सुधर नहीं रही है, तो उसे एडवाइजरी जारी करनी पड़ी। एडवाइजरी में डायल ने यात्रियों को बताया कि हवा के बदल रहे रुख के कारण कुछ एयरलाइंस के ऑपरेशन पर असर पड़ रहा है।

एयर ट्रैफिक फ्लो मैनेजमेंट प्रोटोकाल के हिसाब से काम करने में जुटा है। डायल ने यात्रियों से आग्रह किया है कि वे संबंधित एयरलाइंस से अपने यात्रा को लेकर अपडेट लेते रहें।