चुनावी रंजिश में की गई थी तीन लोगों की हत्या
फतेहपुर जिले के हथगाम थाना क्षेत्र स्थित अखरी गांव में चुनावी रंजिश को लेकर एक साथ तीन लोगों की हत्या कर दी गई थी। इस वारदात से वहां सनसनी फैल गई थी। एडीजी जोन भानु भास्कर, आइजी रेंज प्रेम गौतम ने भी मौके पर पहुंचकर जांच-पड़ताल की थी।
वाट्सएप पर ग्रुप बनाकर संभ्रांत लोगों को जोड़े
बीट पुलिस अधिकारी वाट्सएप पर ग्रुप बनाकर उसमें अपने-अपने क्षेत्र के संभ्रांत लोगों को जोड़ेंगे। इममें अलग-अलग धर्म, जाति, पेशे के लोग शामिल रहेंगे। वह डिजिटल वालेंटियर, ग्राम प्रधान, चौकीदार, आशा बहू, रिटायर कर्मचारी, व्यापारी सहित अन्य क्षेत्र के लोगों की हर माह मीटिंग करेंगे। इस दौरान प्राप्त जानकारी के आधार पर सूचना भी संकलित करेंगे। बीट पुलिस अधिकारी को किसी तरह की सूचना मिलने पर उसकी जांच 24 घंटे के भीतर पूरी करेंगे।
एसपी, एएसपी, सीओ करेंगे समीक्षा
बीट पुलिस अधिकारी की समीक्षा बीट बुक के साथ जिले के एसपी, एएसपी और सीओ करेंगे। बीट और हल्का कर्मचारी की नियुक्ति एक वर्ष के लिए अनिवार्य रूप से की जाएगी। यह भी कहा गया है कि एक बीट में करीब चार हजार ग्रामीण और शहरी क्षेत्र में लगभग छह हजार की आबादी वाला क्षेत्र शामिल रहेगा। स्थानीय और भौगोलिक परिस्थिति के अनुसार महिला पुलिसकर्मियों की ड्यूटी बीट पुलिस अधिकारी के रूप में लगाई जाएगी।