विनोद नगर से भाजपा के पार्षद रहे रविंदर नेगी ने आप सरकार को अपना विरोध दर्ज करवाने के लिए कई बार नाव भी चलाई है। पार्षद रहते वह इस साल पटपड़गंज सीट के विधायक बन गए। कुछ दिनों से विधायक फेसबुक पर कई वीडियो अपलोड करके यह दिखा चुके हैं वह एनएच-नौ की सर्विस लेने पर वर्षा में नाव चला चुके हैं।
इस साल नौबत फिर से ऐसी न आए, इसलिए वह एनएच-नौ पर नाले की सफाई करवा रहे हैं। मौजूदा वक्त में एनएच-नौ की सर्विस लेने पर पीडब्ल्यूडी के नाले की सफाई का काम चल रहा है। गाद सर्विस लेने की सड़क पर रखी हुई है।
गत वर्ष एनएचएआई ने भी अपने बरसाती नालों की सफाई करवाई थी, लेकिन अब भी वह नाले भरे हुए हैं। अधिकारियों ने बताया कि विनोद नगर में एनएचएआई ने वाटर चैंबर बना दिया है। कुछ दिनों में अस्थायी पंप लगा दिया जाएगा। वर्षा होने पर पंप के जरिये एनएचएआई के नाले का पानी पीडब्ल्यूडी के नाले में डाला जाएगा। पीडब्ल्यूडी का यह नाला गाजीपुर में जाकर सिंचाई एवं बाढ़ नियंत्रण विभाग के नाले में जाकर मिल जाता है।