Monday, August 4, 2025
Home The Taksal News 'वे गाड़ी भेज रहे हैं', पटना एयरपोर्ट पर पुणे के कारोबारी की...

‘वे गाड़ी भेज रहे हैं’, पटना एयरपोर्ट पर पुणे के कारोबारी की पत्नी से आखिरी बात; किडनैपिंग और हत्या के पीछे कौन?

1113 Shares
पटना
पटना एयरपोर्ट से अगवा पुणे के व्यवसायी लक्ष्मण साधु शिंदे (55) का शव सोमवार को हवाईअड्डा थाने की पुलिस ने जहानाबाद जिले से बरामद किया।
जहानाबाद पुलिस को 12 अप्रैल को घोषी थाना क्षेत्र में झुमकी एवं मानपुर गांव के बीच सड़क किनारे उनका शव मिला था, लेकिन तत्काल पहचान नहीं हो सकी थी। शव का पोस्टमार्टम करा दिया गया था।
प्रारंभिक रिपोर्ट में गला दबा कर हत्या किए जाने की बात सामने आई थी। वहां की पुलिस शव को लावारिस मानकर अंतिम संस्कार करने की तैयारी में जुटी ही थी कि पटना पुलिस ने पहचान बताई।
इसके साथ ही शव को बरामद कर स्वजन को सौंप दिया गया। हवाईअड्डा थाने में व्यवसायी के अपहरण की प्राथमिकी की गई थी
थानेदार ने बताया कि पटना पुलिस अब अपहरण कर हत्या की दिशा में अनुसंधान करेगी। अभी हत्या का कारण स्पष्ट नहीं है। सभी बिंदुओं पर छानबीन की जा रही है।

पुणे पुलिस के साथ पटना आए थे रिश्तेदार

लक्ष्मण साधु शिंदे मूलरूप से पुणे के कोर्थूड़ थानांतर्गत एकलव्य कालेज के करीब इंद्रायणी को-ऑपरेटिव हाउसिंग सोसायटी डी/01 के रहने वाले थे।
उनके साढ़ू विशाल लवाजी लोखंडे की लिखित शिकायत पर रविवार को हवाईअड्डा थाने में प्राथमिकी हुई थी। लोखंडे ने पुणे के कोर्थूड़ थाने में गुमशुदगी की शिकायत की थी। इसके बाद वे पुणे पुलिस के साथ पटना आए थे।
उन्होंने पटना पुलिस को बताया था कि 11 अप्रैल की शाम साढ़े सात बजे शिंदे इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6ई-653 से पुणे से पटना आए थे।
इसके बाद उन्होंने पत्नी से बात की और बताया कि शिवराज सागी नामक व्यक्ति गाड़ी भेज रहे हैं। उसी वाहन से वे झारखंड में कोल इंडिया कंपनी के कार्यालय में जाएंगे।

उसी रात दूसरे व्यक्ति ने उठाया था कॉल

शिंदे की पत्नी रत्नाप्रभा ने पुलिस को बताया कि उन्होंने 11 अप्रैल की रात साढ़े नौ बजे पति के नंबर पर कॉल की तो उनका मोबाइल बंद आ रहा था।

एक घंटे बाद मोबाइल खुला और मिस कॉल अलर्ट का मैसेज पाकर उन्होंने दोबारा संपर्क किया। इस बार फोन किसी दूसरे व्यक्ति ने उठाया और बोला कि शिंदे साहब बाथरूम गए हैं।
इसके बाद उन्होंने कई बार संपर्क करने का प्रयास किया, लेकिन मोबाइल लगातार बंद आ रहा था। अगली सुबह उन्होंने इसकी जानकारी जीजा लोखंडे को दी तो उन्होंने पुणे के थाने में शिकायत की।

नालंदा के हिलसा में मिली आखिरी लोकेशन

सूत्रों की मानें तो पुलिस ने जब शिंदे और सागी दोनों के नंबरों की काल रिकार्ड खंगाली तो आखिरी लोकेशन नालंदा जिले के हिलसा की मिली थी।

इसके बाद पटना पुलिस ने आसपास के जिलों की पुलिस को शिंदे की तस्वीर भेजी, फिर जहानाबाद पुलिस ने संपर्क साधा था। सागी के कॉल रिकॉर्ड में संदिग्ध नंबर मिले हैं, जो साइबर अपराधियों के बताए जा रहे हैं।
वहीं, जहानाबाद पुलिस को जहां से शव मिला, उस स्थान पर हत्या किए जाने से संबंधित साक्ष्य नहीं पाए गए। ऐसा अनुमान लगाया जा रहा है कि हत्या कहीं और की गई एवं शव को जहानाबाद में लाकर ठिकाने लगाया गया था। अंदेशा है कि साइबर अपराधियों ने झांसा देकर शिंदे को पटना बुलाया और उनकी हत्या कर दी। 

RELATED ARTICLES

ट्रंप के फैसले से बाजार में मची हलचल, मस्क, जुकरबर्ग, बेजोस सबको लगा बड़ा झटका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अगस्त से 70 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू करने के फैसले का सीधा असर अमेरिकी...

चालू सत्र में खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल से अधिक होने का अनुमान: इक्रा

शोध फर्म इक्रा के मुताबिक चालू सत्र में खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल के स्तर से पर्याप्त अधिक हो सकती है। इक्रा ने...

भारत ने नहीं रोकी रूसी तेल की खरीद, ट्रंप के दावों को किया खारिज

भारत की प्रमुख तेल रिफाइनरियां अब भी रूस से कच्चे तेल की खरीद कर रही हैं, भले ही अमेरिका की ओर से दावा किया...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

ट्रंप के फैसले से बाजार में मची हलचल, मस्क, जुकरबर्ग, बेजोस सबको लगा बड़ा झटका

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा 1 अगस्त से 70 से अधिक देशों पर नई टैरिफ दरें लागू करने के फैसले का सीधा असर अमेरिकी...

चालू सत्र में खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल से अधिक होने का अनुमान: इक्रा

शोध फर्म इक्रा के मुताबिक चालू सत्र में खरीफ फसलों की बुवाई पिछले साल के स्तर से पर्याप्त अधिक हो सकती है। इक्रा ने...

भारत ने नहीं रोकी रूसी तेल की खरीद, ट्रंप के दावों को किया खारिज

भारत की प्रमुख तेल रिफाइनरियां अब भी रूस से कच्चे तेल की खरीद कर रही हैं, भले ही अमेरिका की ओर से दावा किया...

UPI लेनदेन जुलाई में 19.47 अरब के रिकॉर्ड स्तर पर

लोकप्रिय एकीकृत भुगतान मंच (यूपीआई) के माध्यम से जुलाई में लेनदेन की संख्या 19.47 अरब के रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गई। भारतीय राष्ट्रीय भुगतान...

Recent Comments