Wednesday, August 6, 2025
Home The Taksal News आंधी-बारिश ने बरपाया किसानों पर कहर, तराई में वर्षा तो अन्य जिलों...

आंधी-बारिश ने बरपाया किसानों पर कहर, तराई में वर्षा तो अन्य जिलों में कैसा रहेगा मौसम; देखिए अपडेट

1122 Shares
लखनऊ
प्रदेश में मौसम ने बीते 24 घंटे फिर करवट ली। आंधी-बारिश ने एक बार फिर किसानों की मुसीबत बढ़ा दी, विशेषकर पूर्वांचल में। वज्रपात से एक व्यक्ति की जान गई है। वाराणसी, गोरखपुर, प्रयागराज समेत पूर्वांचल के कई जिलों में रविवार सुबह तेज आंधी के बाद जोरदार बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओले भी पड़े हैं। तेज हवा, ओले गिरने और बारिश से खेतों में तैयार गेहूं की फसल और आम के टिकोरों के टूटने से किसानों को भारी नुकसान हुआ है।
गेहूं के दाने काले होने की आशंका से किसान चिंतित हैं। आंधी से कई जगह बिजली के खंभे उखड़ गए जिससे आपूर्ति प्रभावित रही। जलभराव से भी लोग परेशान रहे। रविवार को प्रदेश के कई जिलों में अधिकतम तापमान 38 डिग्री सेल्सियस से नीचे दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के अनुसार, आने वाले दिनों में पूर्वी उप्र की तराई में बारिश के आसार हैं, लखनऊ समेत पश्चिमी हिस्सों में फिलहाल मौसम साफ रहने की संभावना है।

वाराणसी में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई

वाराणसी, आजमगढ़ और मीरजापुर मंडल के लगभग सभी जिलों में रविवार सुबह तेज आंधी के बीच गरज और चमक के साथ बारिश हुई। कुछ जगहों पर ओलावृष्टि भी हुई है। वाराणसी में 5.8 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। मीरजापुर में वज्रपात से एक व्यक्ति की मौत हो गई। सिंधोरा घाट पर निर्माणाधीन पीपा पुल का एक हिस्सा टूटकर तीन किलोमीटर दूर तक बह गया।

प्रयागराज में आंधी से पेड़ उखड़े

प्रयागराज में रविवार सुबह तेज आंधी और बारिश से पेड़ उखड़ गए, जगह-जगह जलभराव हो गया। आम की फसल को भारी नुकसान पहुंचा। कट कर खेतों में रखी गई गेहूं की फसल भीग गई। अलीगढ़ में शनिवार को आंधी के साथ हुई बरसात से बिजली व्यवस्था और खेती पर पर असर पड़ा है। खेतों में पड़ा गेहूं भीग गया है। आम के बाग से फल भी झड़े हैं। जिले में बिजली के खंभे और तार टूटने से विभाग का 20 लाख रुपये से अधिक का नुकसान हुआ।

वाराणसी में भूसे के ढेर में दबकर महिला की मौत

रविवार सुबह आई तेज आंधी में भूसे का झाल (बड़ा बोरा) ऊपर गिर जाने और भूसे के ढेर में दबने से वाराणसी के मिर्जामुराद में 32 वर्षीय महिला दुर्गावती की मौत हो गई। गेहूं की मड़ाई के बाद भूसा झाल में भरकर मकान की छत पर रखा था। दुर्गावती सुबह भूसा लेने छत पर गई थीं। इसी दौरान आई तेज आंधी में भूसे से भरा झाल उनके ऊपर गिरा और खुल गया। दुर्गावती भूसा के नीचे दब गईं और मदद के लिए पुकार भी नहीं सकीं।

सीएम के हीट वेव (लू) एक्शन प्लान को लागू करने के निर्देश

मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी विभागों को हीट वेव (लू) एक्शन प्लान को लागू करने के निर्देश दिए हैं। मौसम विभाग के अनुसार इस बार अप्रैल से मई के मध्य तक तापमान सामान्य से अधिक रहने का पूर्वानुमान है। इसे देखते हुए सरकार ने स्वास्थ्य विभाग के सहयोग से श्रमिकों का नियमित स्वास्थ्य परीक्षण कराने का निर्देश दिया है। सड़कों पर पानी का छिड़काव, पार्कों और कार्यस्थलों पर छाया की व्यवस्था, पशुओं की सुरक्षा के लिए आश्रय और दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित करने को कहा गया है।

इसके लिए स्वास्थ्य, नगर विकास, श्रम, पशुपालन और ग्रामीण विकास विभागों के समन्वय से बहुस्तरीय रणनीति तैयार की गई है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सभी संबंधित विभागों और जिलाधिकारियों को निर्देशित किया है कि वे अपने-अपने क्षेत्रों में हीट वेव एक्शन प्लान का सख्ती से पालन कराएं। आश्रय स्थलों के संचालन, पेयजल आपूर्ति और जागरूकता कार्यक्रमों में किसी भी प्रकार की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

आगामी वाले दिनों में साफ रहेगा मौसम, बढ़ेगा तापमान

मेरठ: गर्मी ने फिर अपना प्रभाव दिखाना शुरू कर दिया है। शनिवार के सापेक्ष रविवार को अधिकतम तापमान में 2.5 डिग्री सेल्सियस की वृद्धि हुई। दिन के तापमान में अगले तीन दिनों तक वृद्धि जारी रहेगी। 17 अप्रैल को एक पश्चिम विक्षोभ फिर से सक्रिय हो रहा है, जिससे मौसम बदलेगा। इस बार गर्मी के दस्तक देते ही लगातार दो दिन आंधी के साथ बरसात हुई। दो दिन में 15 मिलीमीटर बरसात हुई। 60 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार से चली हवा से जनपद में बिजली के 323 खंभे उखड़ गए। जगह-जगह पेड़ गिर गए। रविवार को दिन में मौसम साफ रहा। तेज धूप के चलते अधिकतम पारा 35.2 डिग्री सेल्सियस पहुंच गया।

गर्म हवा के चलते बढ़ेगा तापमान

चौधरी चरण सिंह विश्वविद्यालय के मौसम विभाग कार्यालय के विज्ञानी अशोक कुमार गुप्ता ने बताया कि आगामी दिनों में पश्चिमी गर्म हवा के चलते तापमान में वृद्धि होगी। यह 40 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है। इस माह अभी तक पारा उच्चतम 39 डिग्री सेल्सियस तक पहुंचा है।

सरदार वल्लभ भाई पटेल कृषि विश्वविद्यालय के मौसम केंद्र के प्रभारी डा. यूपी शाही ने बताया कि आगामी पांच दिन तक कोई मौसमीय सिस्टम सक्रिय नहीं है। जिससे तापमान लगातार बढ़ेगा। बताया कि आने वाले दिनों में किसानों को गेहूं की कटाई और मड़ाई कर लेना चाहिए। भिंडी, बैंगन, टमाटर और तोरई, लौकी और कद्दू वर्गीय सब्जियों के फसलों को गर्मी से बचाने के लिए सिंचाई का उचित प्रबंध करना चाहिए।

 

RELATED ARTICLES

नई नेतृत्व रणनीति से टेक महिंद्रा को विश्वस्तरीय कंपनी बनाने की तैयारीः सीईओ

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित जोशी ने कहा है कि कंपनी में नई नेतृत्व संरचना और आंतरिक प्रतिभाओं...

UPI service closed on Wednesday: UPI ग्राहकों के लिए अलर्ट, कल नहीं कर पाएंगे ट्रांजेक्शन, बैंक ने शेयर की जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 6 अगस्त 2025 को अपने ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवा के अस्थायी रूप से बंद रहने की...

लिस्ट होते ही इस IPO ने मचाई धूम, निवेशकों को मिला शानदार रिस्पॉन्स

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर आज, 6 अगस्त 2025, को शेयर बाजार में शानदार एंट्री के साथ ₹880 प्रति शेयर के भाव...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

नई नेतृत्व रणनीति से टेक महिंद्रा को विश्वस्तरीय कंपनी बनाने की तैयारीः सीईओ

सूचना प्रौद्योगिकी कंपनी टेक महिंद्रा के मुख्य कार्यपालक अधिकारी (सीईओ) मोहित जोशी ने कहा है कि कंपनी में नई नेतृत्व संरचना और आंतरिक प्रतिभाओं...

UPI service closed on Wednesday: UPI ग्राहकों के लिए अलर्ट, कल नहीं कर पाएंगे ट्रांजेक्शन, बैंक ने शेयर की जानकारी

भारतीय स्टेट बैंक (SBI) ने 6 अगस्त 2025 को अपने ग्राहकों को यूनिफाइड पेमेंट इंटरफेस (UPI) सेवा के अस्थायी रूप से बंद रहने की...

लिस्ट होते ही इस IPO ने मचाई धूम, निवेशकों को मिला शानदार रिस्पॉन्स

नेशनल सिक्योरिटीज डिपॉजिटरी लिमिटेड (NSDL) के शेयर आज, 6 अगस्त 2025, को शेयर बाजार में शानदार एंट्री के साथ ₹880 प्रति शेयर के भाव...

आशियना हाउसिंग बुजुर्गों के लिए आवासीय परियोजनाओं पर 425 करोड़ रुपए का निवेश करेगी

जमीन, मकान के विकास से जुड़ी कंपनी आशियाना हाउसिंग लि. ने चालू वित्त वर्ष में बुजुर्गों के लिए आवासीय परियोजनाओं के विकास पर 425...

Recent Comments