Wednesday, July 9, 2025
Home The Taksal News Vaishali Mohotsav: 'अगले वर्ष से वैशाली महोत्सव होगा हाईटेक', सम्राट चौधरी ने...

Vaishali Mohotsav: ‘अगले वर्ष से वैशाली महोत्सव होगा हाईटेक’, सम्राट चौधरी ने प्लान का कर दिया खुलासा

1318 Shares
वैशाली
वैशाली शांति और ज्ञान की भूमि है। वैशाली लोकतंत्र एवं भगवान महावीर की जन्मभूमि होने के साथ ही भगवान बुद्ध और गणतंत्र की धरती है। यह बातें उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने तीन दिवसीय वैशाली महोत्सव का उद्घाटन करने के बाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कही। उन्होंने कहा कि यह ऐतिहासिक धरती पर आए हैं।

सम्राट चौधरी ने वैशाली महोत्सव को हाईटेक बनाने का किया एलान

यहां महावीर का जन्म और गौतम बुद्ध का पदार्पण हुआ है। यह महान धरती है। यहां कई देशों के लोग आते हैं। उन्होंने कहा कि वैशाली का डीपीआर बनाकर विकसित किया जाएगा। अगले वर्ष महोत्सव में राष्ट्रीय स्तर के नेता को लाकर इसे और विकसित करने का काम करेंगे।
वैशाली महोत्सव को हाईटेक बनाएंगे।  पर्यटन में हमलोग ने इसका केंद्र बिन्दु बनाया है। जहां दुनिया के लोग आते हैं वहा सुविधा उपलब्ध कराई जाएगी।

वैशाली के अधूरे विकास को नीतीश कुमार पूरा करेंगे: सम्राट चौधरी

उन्होंने कहा कि वैशाली की अधूरे विकास नीतीश कुमार पूरा करेंगे। कला संस्कृति विभाग से वैशाली में स्तूप बनाने का काम चल रहा है। सीएम नीतीश कुमार पिछले दिनों देखने के लिए आए थे। उन्होंने कहा बिहार डबल इंजन की सरकार में विकास हो रहा। एक्सप्रेस-वे बनाया जा रहा। सभी क्षेत्र में विकास किया जा रहा है। पीएम नरेंद्र मोदी पटना आ रहे हैं।
पटना एयरपोर्ट से अभी तीस लाख लोग सफर करते हैं। अब आने वाले दिनों में एक करोड़ लोग सफर करेंगे। उन्होंने कहा कि सात छोटे एयरपोर्ट तीन ग्रीन फील्ड एयरपोर्ट का निर्माण कराया जाएगा। छह महीने में मुजफ्फरपुर का एयरपोर्ट को विकसित किया जाएगा। बिहार विकसित हो इसके लिए सरकार काम कर रही। देश को सोने का शेर बनाना है जो दुनिया में दहाड़ेगा।
इस बार बिहार के सभी प्रखंड में डिग्री कालेज खोलने का काम किया जाएगा। उन्होंने कहा कि 2005 से 2020 तक सरकारी नौकरी पांच लाख से अधिक दी गई। उन्होंने कहा कि आगामी छह महीने में 12 लाख लोगों को नौकरी और 38 लाख रोजगार देने का काम नीतीश सरकार करेगी।
पर्यटन मंत्री राजू कुमार सिंह ने कहा कि यह सौभाग्य का दिन है। भगवान महावीर की जयंती पर आयोजित कार्यक्रम हो रहा है। वैशाली की धरती पावन और पवित्र है। तीन बार गौतम बुद्ध यहां आए। वैशाली महोत्सव से हम सभी गौरवान्वित महसूस करते हैं। वैशाली का विश्व शांति स्तूप अपने आप में पूरे देश में पहचान रखता है।

पर्यटन मंत्री बोले- अभिषेक पुष्करणी के विकास के लिए 29 करोड़ दिया गया

उन्होंने कहा कि वैशाली में अभिषेक पुष्करणी के विकास के लिए 29 करोड़ दिया गया है। इसलिए उपमुख्यमंत्री को बधाई देता हूं। उन्होंने कहा कि वैशाली के विकास के लिए सभी काम किया जाएगा। सांसद वीणा देवी ने कहा कि वैशाली गणतंत्र की धरती और महावीर की जन्मभूमि है। उपमुख्यमंत्री और पर्यटन मंत्री से मांग करती हूं कि यहां के विकास पर ध्यान दें।

यहां का जो विकास अधूरा है, उसे पूरा कराएं। वहीं उमेश सिंह कुशवाहा ने कहा कि वैशाली की धरती कितनी गौरवशाली है, जो पुरी दुनिया को दिशा देने का काम किया।
गौतम बुद्ध इस धरती पर तीन बार आए, सबसे ज्यादा समय व्यतीत किया। महात्मा गांधी भी तीन बार आए, यह धरती महान है। महोत्सव के माध्यम से लोगों को अतीत और धरोहर के बारे में जानने का अवसर मिलेगा।
पीएम नरेंद्र मोदी और सीएम नीतीश कुमार के विकास कार्य को बताने की जरूरत नहीं है। वह सब धरातल पर दिखता है। प्रगति यात्रा के दौरान कई योजना की सौगात दी।
वैशाली विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि एनडीए की सरकार में वैशाली को जो सम्मान मिलना चाहिए एवं जो विकास होना चाहिए वो हो रहा है। पर्यटन विभाग एवं जिला प्रशासन की ओर से सभी अतिथियों का स्वागत किया गया।
समय कम होने के कारण मंच पर मौजूद कई विधायक एवं विधान पार्षद को बोलने का मौका नहीं मिला। इस मौके पर विधायक संजय सिंह, विधायक सिद्धार्थ पटेल, एमएलसी संजय कुमार, बंशीधर बृजवासी, पूर्व मंत्री बसावन भगत, पर्यटन विभाग के सचिव, डीएम यशपाल मीणा, एसपी ललित मोहन शर्मा, एडीएम विनोद कुमार सहित जिले के कई वरीय अधिकारी मौजूद थे। 

RELATED ARTICLES

प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे गुहार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में दो युवकों के प्रेम प्रसंग में पड़ी देवरानी और जेठानी एक साथ घर से नगदी और...

कुएं में मिले पिता-पुत्र के शव, बेटे को बचाने उतरे पिता की भी डूबने से हुई मौत

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने पिता-पुत्र के शव उनके घर के एक कुएं से बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मैनपाट में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का किया अनावरण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बौद्ध परंपरा की जड़ें अत्यंत गहरी हैं और भगवान बुद्ध के प्रेम, शांति एवं करुणा के संदेश को आत्मसात करते हुए राज्य...

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here

- Advertisment -

Most Popular

प्रेम प्रसंग में देवरानी और जेठानी घर से नगदी और ज़ेवरात लेकर हो गईं रफूचक्कर, पति थाने में लगा रहे गुहार

मध्य प्रदेश के ग्वालियर जिले के डबरा में दो युवकों के प्रेम प्रसंग में पड़ी देवरानी और जेठानी एक साथ घर से नगदी और...

कुएं में मिले पिता-पुत्र के शव, बेटे को बचाने उतरे पिता की भी डूबने से हुई मौत

बिलासपुर : छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में पुलिस ने पिता-पुत्र के शव उनके घर के एक कुएं से बरामद किए हैं। पुलिस अधिकारियों ने बुधवार...

मुख्यमंत्री विष्णु देव साय ने मैनपाट में भगवान बुद्ध की प्रतिमा का किया अनावरण

रायपुर। छत्तीसगढ़ में बौद्ध परंपरा की जड़ें अत्यंत गहरी हैं और भगवान बुद्ध के प्रेम, शांति एवं करुणा के संदेश को आत्मसात करते हुए राज्य...

डबरा पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर चोर, 6 बाइक बरामद ,ऐसे देते थे वारदात को अंजाम

शहर में लगातार सक्रिय बाइक चोर गिरोह पर डबरा सिटी पुलिस की सख्ती जारी है। थाना प्रभारी यशवंत गोयल के नेतृत्व में पुलिस टीम...

Recent Comments