2.6kViews
1771
Shares
सहारनपुर
सदर बाजार थाना पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद से गुरुवार को मोल्हू की कोठी के पास से रेलवे स्टेशन मार्ग पर एक किलो से ज्यादा मार्फीन समेत आरोपी को गिरफ्तार किया है।
एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि पकड़े गए आरोपी की पहचान सागर पुत्र राकेश निवासी बाईखेड़ी थाना नकुड़ के रूप में हुई। आरोपी के पास से एक किलो से ज्यादा स्मैक पाउडर (मार्फीन), 820 रुपये और मोबाइल बरामद हुआ। उन्होंने बताया कि पकड़े गए नशीले पदार्थ की कीमत करीब दो करोड़ रुपये है।
यह है पूरा मामला
पुलिस लाइन स्थित सभागार में प्रेसवार्ता के दौरान एसपी सिटी व्याेम बिंदल ने बताया कि जनपद में मादक पदार्थों की तस्करी में लिप्त अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए अभियान चलाया जा रहा है।
इसके चलते गुरुवार सुबह सदर बाजार थाना पुलिस ने चेकिंग के दौरान नशीले पदार्थ की तस्करी में लगे सागर पुत्र राकेश निवासी बाईखेडी थाना नकुड़ को दबोच लिया। वह मोल्हू की कोठी से रेलवे स्टेशन जाने वाले रास्ते पर खाली पड़े खंडर के पास बड़ी मात्रा में नशीला पदार्थ लेकर जा रहा था।
सागर के पास से पुलिस टीम ने एक किलो 13 ग्राम अवैध स्मैक पाउडर (हल्के गुलाबी रंग का मार्फीन), 820 रुपये नगद और सैमसंग का मोबाइल फोन और काले रंग का बैग बरामद हुआ।
पुलिस पूछताछ में आरोपी सागर ने बताया कि वह कम पढ़ा लिखा है और मजदूरी का कार्य करता था। अक्सर पैसों की तंगी के चलते वह नशीले पदार्थ की तस्करी के कारोबार में पड़ गया। इसमें मुझे अधिक मुनाफा हो जाता था।
आरोपी ने बताया कि बीती आठ अप्रैल को उसने किसी व्यक्ति से नशीला पाउडर खरीदा था। बुधवार रात को वह नशीले पाउडर साथ लेकर सहारनपुर रेलवे स्टेशन के पास छिपाने के लिए जा रहा था। इसी बीच पुलिस ने पकड़ लिया।
पुलिस ने सागर के के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट की धारा 8/21/29 के तहत मुकदमा दर्ज किया है। एसपी सिटी व्योम बिंदल ने बताया कि नशीले पदार्थ की तस्करी के नेटवर्क से जुड़े लोगों की धरपकड़ के लिए आरोपी सागर के लिंक की जांच कराई जा रही है।