2.0kViews
1608
Shares
भागलपुर
युवाओं में कौशल क्षमता विकास के साथ स्वरोजगार से जोड़ने की पहल केंद्र सरकार ने की है। पीएम इंटर्नशिप योजना (PM Internship Yojana) के तहत युवाओं को प्रशिक्षण दिया जाना है। इसके लिए सात अप्रैल से लेकर 15 अप्रैल पोर्टल खुला रहेगा। जिसमें इच्छुक युवा आवेदन कर सकेंगे।
इसके लिए 21 से 24 वर्ष तक के युवा ही आवेदन कर सकेंगे। सरकार ने प्रशिक्षण के लिए देशभर के 500 से अधिक कंपनियों को सूचीबद्ध किया है। यहां एक साल तक के लिए प्रशिक्षण का अवसर मिलेगा। इसके बदले पांच हजार रुपये प्रोत्साहन राशि अभ्यर्थियों को मिलेगा।
इसमें डे-एनयूएलएम की अहम भूमिका है, जो शहरी क्षेत्र की स्वयं सहायता समूह व फुटकर विक्रेताओं के लिए कार्य करता है। इसे लेकर नगर निगम के डे-एनयूएलएम शाखा ने अपने स्तर से कार्य शुरू कर दिया है।
कौन-कौन कर सकता है अप्लाई?
आवेदन भरने में अगर किया प्रकार की समस्या हो तो निगम की डे-एनयूएलएम शाखा में जाकर निदान कर सकेंगे। इसके लिए 12वीं पास से स्नातक व आईटीआई के छात्र आवेदन कर सकते हैं। एक वर्ष के प्रशिक्षण की अवधि में प्रति माह पांच हजार रुपये तक का प्रोत्साहन राशि दिया जाएगा।
क्या डॉक्युमेंट लगेंगे?
अभ्यर्थियों की योग्यता के आधार पर कंपनी में प्रशिक्षण के लिए चयन किया जाएगा। इसके लिए पात्रता भी निर्धारित की गई है।
जिसमें मोबाइल नंबर आधार से लिंक होना चाहिए। बैंक पासबुक, पासपोर्ट साइज फोटो, शैक्षणिक प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, पेन कार्ड, ईमेल आईडी देना होगा। भागलपुर जिले का लक्ष्य 283 आवेदन का रखा गया है।