गूंगा-बहरा है चोर
इन सबमें दिलचस्प बात ये है कि यह चोर गूंगा-बहरा है, लेकिन इसके बावजूद बेहद शातिराना अंदाज में वह चोरियों को अंजाम देता था। इस मामले का पर्दाफाश करते हुए जीआरपी थाना प्रभारी रामसनेही चौहान ने बताया कि 19 मार्च 2025 को सिद्धार्थ बिल्डिंग अलीबाग रायगढ़ निवासी फरियादी संदीप मधुकर किर पिता दगड़ू किर ट्रेन नं. 02197 कोयम्बटूर-जबलपुर एक्सप्रेस के एस-9 कोच में यात्रा कर रहे थे।
बैग से चोरी हुआ लाखों का सामान
इस बैग से करीब सवा लाख कीमती एक मोबाइल, करीब दो लाख रुपये कीमती एक चैन, पौने दो लाख रुपये कीमती एक चैन, करीब डेढ़ लाख रुपये कीमती अंगूठी, 45 हजार रुपये कीमती एक अंगूठी समेत करीब पौने आठ लाख रुपये का सामान चोरी हुआ था।
जब पुलिस ने महिला से किए ऐसे सवाल
बाड़मेर भेजी गई एक टीम
जांच के दौरान 2 अप्रैल को जीआरपी बाड़मेर से सूचना मिली कि एक संदिग्ध व्यक्ति पकड़ा गया है, जिसके पास कीमती जेवरात मिले हैं। सूचना पर एक टीम बाड़मेर भेजी गई, यहां एक मूक-बधिर चोर को पकड़ा गया। जीआरपी ने जोधपुर कोर्ट के आदेश पर माल जब्त किया। आरोपित मूक बधिर है।