उन्होंने रोस्टर चेक किया और कटौती नहीं करने के निर्देश दिए। विधायक ने कटौती को लेकर नगम के चेयरमैन आशीष अग्रवाल को फोन पर जानकारी दी और कटौती बंद कराने को कहा। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार को शटडाउन लेने से पूर्व जनता को जानकारी देने की बात कही। विधायक ने कहा कि मरम्मत का काम सुबह के समय कराया जाए, रात को नहीं।