1716
Shares
एत्मादपुर
भीषण गर्मी में नगर व देहात क्षेत्र में हो रही अघोषित कटौती पर मंगलवार को विधायक डा. धर्मपाल सिंह का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने उपकेंद्र पर पहुंचकर अघोषित कटौती पर कड़ी नाराजगी जताई। कहा, नियमों का उल्लंघन कर धड़ल्ले से की जा रही बिजली कटौती बंद की जाए। गर्मी से आमजन मानस का बुरा हाल है। पेयजल के लिए लोग ही नहीं बल्कि पशु भी भटक रहे हैं।
विधायक ने चेयरमैन को फोन कर बिजली कटौती पर शिकंजा कसने को कहा। कस्बा व ग्रामीण अंचल में बिजली का बुरा हाल है। दिन भर में महज कुछ घंटे ही सप्लाई दी जा रही है। लोगों की शिकायत है कि उप केंद्र पर तैनात कर्मचारी फोन तक नहीं उठाते। उन्हें बिजली कटौती से संबंधित नहीं दी जा रही है। अधिकारियों से शिकायत पर वे टरका देते हैं। पिछले चार दिन से बुरा हाल है।
विधायक डा. धर्मपाल सिंह मंगलवार को विद्युत उपकेंद्र पर पहुंचे और अधिशासी अभियंता मनोज कुमार, एसडीओ धर्मेंद्र राजपूत और जेई गगन गुप्ता से कटौती का कारण जाना। पूछा, किसके आदेश पर सप्लाई बाधित की जा रही है। जेई ने जवाब दिया, मरम्मत के कारण बिजली कटौती हो रही है। यह सुन विधायक नाराज हो गए।
उन्होंने रोस्टर चेक किया और कटौती नहीं करने के निर्देश दिए। विधायक ने कटौती को लेकर नगम के चेयरमैन आशीष अग्रवाल को फोन पर जानकारी दी और कटौती बंद कराने को कहा। अधिशासी अभियंता मनोज कुमार को शटडाउन लेने से पूर्व जनता को जानकारी देने की बात कही। विधायक ने कहा कि मरम्मत का काम सुबह के समय कराया जाए, रात को नहीं।