2.0kViews
1989
Shares
बस्ती
बस्ती के वाल्टरगंज थाना क्षेत्र के बस्ती बांसी मार्ग पर स्थित कोडरी गांव के सामने मंगलवार की सुबह साढ़े दस बजे मैजिक व बाइक की जोरदार भिड़ंत हो गई। भिड़ंत इतनी तेज थी कि मां-बेटे की घटना स्थल पर ही मौत हो गई, जबकि पिता गंभीर रूप से घायल हो गया। सूचना पर पहुंचे थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मय फोर्स ने 108 की मदद से तीनों को जिला अस्पताल भिंजवाया।
रुधौली थाना क्षेत्र के नेवादा गांव निवासी 36 वर्षीय पिंटू उर्फ मायाराम चौधरी अपने पिता तुलसीराम (60) व मां करमा देवी (56) को एक बाइक पर बैठाकर इलाज कराने बस्ती जा रहे थे। पिंटू के मां को लकवा मारा था, जिसके इलाज के लिए बस्ती जा रहा था। कोडरी गांव के पास पहुंचे ही थे कि बस्ती से रुधौली की तरफ जा रही एक मैजिक से जबरदस्त भिड़ंत हो गई। हादसे में बेटे पिंटू व इसकी मां करमा देवी की घटना स्थल पर मृत्यु हो गई।
घटना की जानकारी मिलते ही थानाध्यक्ष उमाशंकर त्रिपाठी मौके पर पहुच कर तीनो को 108 की मदद से तत्काल जिला अस्पताल भिजवाया गया। पुलिस ने दोनों वाहनों को अपने कब्जे में लेकर विधि कार्रवाई में जुट गई हैं। मृतक पिंटू अपने दो भाइयों में छोटा था जो बाहर रह कर बढईगीरी का काम करता था। घटना की सूचना मिलते ही गांव के व अगल-बगल के रिश्तेदार समेत में घटना स्थल पहुंच गए।