1218
Shares
संभल
जामा मस्जिद में सर्वे के दौरान हुई हिंसा के मामले में नामजद मुख्य आरोपित सांसद जियाउर्रहमान बर्क से एसआईटी ने नखासा थाने में लगातार तीन घंटे तक पूछताछ की। हाईकोर्ट के दो अधिवक्ताओं के साथ दर्जन भर से अधिक वकीलों को लेकर एसआईटी के समक्ष पूर्वाहन 11:30 बजे पहुंचे सांसद पूछताछ के बाद दोपहर 2:20 पर नखासा थाने से अपने आवास के लिए चले गए।
24 नवंबर को जामा मस्जिद में सर्वे के विरोध में भड़की हिंसा में सांसद बर्क और जामा मस्जिद की इंतजामिया कमेटी के सदर जफर अली को हिंसा के मुख्य साजिशकर्ता के रूप में चिन्हित किया गया था। इस मामले में पुलिस जफर अली को पहले ही जेल भेज चुकी है।
एसआईटी 25 मार्च को उनके आवास पर नोटिस लेकर पहुंची थी, लेकिन नोटिस रिसीव करने वाला कोई नहीं था। इसके बाद उसी दिन टीम ने दिल्ली पहुंच कर उनके आवास पर नोटिस रिसीव कराया था। जिसमें जांच में आठ अप्रैल को पूछताछ के लिए पेश होने के किए कहा गया था।