2.4kViews
1100
Shares
नई दिल्ली
आईजीआई एयरपोर्ट और आगरा के बीच लक्जरी बस सेवा की शुरुआत की गई है। यह बस रोजाना दोनों शहरों के बीच चार फेरे लगाएगी। आईजीआई एयरपोर्ट संचालन एजेंसी डायल के मुख्य कार्यकारी अधिकारी विदेह कुमार जयपुरियार ने सोमवार को एयरपोर्ट से पहली बस को आगरा के लिए हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
कितना होगा किराया और क्या मिलेंगी सुविधाएं?
दोनों शहरों के बीच के सफर का किराया 1500 रुपये रखा गया है। इसमें खानपान शुल्क शामिल है। डायल के अनुसार, उन्होंने निजी बस कंपनी के साथ करार किया है।
इस लक्जरी बस में वाईफाई, चार्जिंग पोर्ट, पैंट्री और शौचालय की सुविधा भी उपलब्ध होगी। बस में यात्रियों की सुरक्षा एवं सुविधा का पूरा ख्याल रखा गया है।
ताजमहल जाने वाले यात्रियों को बड़ी राहत
विदेह कुमार जयपुरियार ने बताया कि आईजीआई एयरपोर्ट से आगरा के बीच बस सेवा शुरू होने से घरेलू एवं अंतरराष्ट्रीय यात्रियों को लाभ मिलेगा। इससे ऐसे यात्रियों को भी काफी फायदा होगा, जो आईजीआई एयरपोर्ट पर उतरकर यहां से सीधे आगरा जाकर ताजमहल देखना चाहते हैं। यात्री इस बस के टिकट आनलाइन व आफलाइन दोनों तरीकों से ले सकते हैं।
एयरपोर्ट की वेबसाइट से टिकट बुकिंग की सुविधा
- आईजीआई एयरपोर्ट की वेबसाइट पर जाकर यात्री इस बस के टिकट बुक कर सकते हैं। यात्री बस परिचालक से मौके पर भी टिकट ले सकते हैं।
- आगरा से पहुंचे यात्रियों को यह बस आईजीआई एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर गेट संख्या-3 और टर्मिनल-1 पर पिलर संख्या 2 व 3 के बीच उतारेगी।
- आगरा जाने वाले यात्रियों को यह बस टर्मिनल-3 स्थित बस पार्किंग व टर्मिनल-1 पर शटर काउंटर के पास से मिलेगी। आगरा से बस फतेहाबाद रोड स्थित मायापुर बस लाउंज से मिलेगी।