2.4kViews
1092
Shares
गया
गया के वजीरगंज में सोमवार की देर रात एन एच 82 से गुजर रहे एक स्कार्पियो दखिनगाव के निकट तालाब में गिरने से उसमें सवार 2 बच्चों समेत सभी चार लोगों की मौत हो गई। वे सभी खिजरसराय सहबाजपुर के थे।
मृतकों में शशिकांत शर्मा, उनकी पत्नी एवं दो बच्चे शामिल हैं।वे सभी किसी मित्र की मां के श्राद्धकर्म में शामिल होकर वापस लौट रहे थे तभी घटना हुई। वाहन के चालक बाल बाल बच गया जिसके द्वारा शोर मचाने पर दखिनगाव के ग्रामीण जुटे जिनके सहयोग से सभी के शव को बाहर निकाला गया।
थानाध्यक्ष वेंकटेश्वर ओझा ने बताया कि मृतकों के स्वजन पोस्टमार्टम नहीं करना नहीं चाहते थे इसलिए पंचनामा कराकर शव उन्हें सुपुर्द कर दिया गया।
गया के वजीरगंज में सोमवार रात एक भीषण सड़क हादसे के बाद कोहराम मच गया। तेज रफ्तार से आ रही स्कॉर्पियो तालाब में गिर गई जिसमें सवार चार लोगों की मौत हो गई। मृतकों में शशिकांत शर्मा उनकी पत्नी और दो बच्चे शामिल हैं। वे एक मित्र की मां के श्राद्धकर्म से लौट रहे थे। चालक बाल-बाल बच गया और ग्रामीणों की मदद से शव निकाले गए।