1282
Shares
गाजियाबाद
गाजियाबाद जनपद के लोनी में बॉर्डर थाना पुलिस ने सोमवार रात रेस्टोरेंट की आड़ में अवैध तरीके से चल रहे हुक्का बार पर छापेमारी की। तीन छोटे हुक्के, एक बड़ा हुक्का, एक चिलम, चार हुक्का की पाइप, दो चिमटा, छह पैकेट तंबाकू फ्लेवर बरामद हुआ है। पुलिस ने तीन आरोपी को गिरफ्तार किया गया है। वहीं, आरोपी से पूछताछ कर पुलिस अग्रिम कार्रवाई में जुटी है।
अवैध तरीके से चलाया जा रहा था हुक्का बार
सहायक पुलिस आयुक्त अंकुर विहार अजय कुमार सिंह ने बताया कि सोमवार रात सूचना मिली कि बॉर्डर थाना के निकट क्षेत्र में म्यूजिक रेस्टोरेंट के अंदर अवैध तरीके से हुक्का बार चलाया जा रहा है। जानकारी मिलते ही बॉर्डर थाना पुलिस म्यूजिक रेस्टोरेंट के द्वितीय तल पर जाकर गेट खोला तो अंदर धुंआ ही धुंआ भरा था।
पुलिस को देख मच गई थी भगदड़
पुलिस के अनुसार, अंदर चार-पांच लोग हुक्का पी रहे थे। पुलिस को देख भगदड़ मच गई। इस दौरान काउंटर पर मौजूद तीन युवकों से पुलिस ने पूछताछ की। पूछताछ में उन्होने अपने नाम गजेंद्र निवासी जोहरीपुर करावल नगर दिल्ली, दीपक निवासी ईस्ट जवाहर नगर लोनी बॉर्डर, हर्ष शर्मा निवासी जोहरीपुर करावल नगर दिल्ली बताया।
उन्होंने बताया कि यह रेस्टोरेंट हम तीनों मिलकर चलाते हैं। पूछताछ के बाद पुलिस ने वहां की तलाशी ली। पुलिस ने तीनों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर आगे की कार्रवाई शुरू कर दी है।