परफॉर्मेंस होगी जबरदस्त
गैलेक्सी S25 एज की मोटाई सिर्फ 5.84 मिमी होने की बात कही जा रही है, जो इसे सैमसंग के लाइनअप में सबसे पतला डिवाइस बनाता है। हालांकि यह अभी भी iPhone 17 Air से थोड़ा ज्यादा भारी हो सकता है, लेकिन शुरुआती लीक्स से पता चलता है कि डिवाइस परफॉर्मेंस के मामले में कोई समझौता नहीं करेगा। जबकि दूसरी तरफ एप्पल अपने फोन को पतला बनाने के लिए डिवाइस से कुछ फीचर्स को हटाने की तैयारी में है।
सबसे फास्ट चिपसेट
गैलेक्सी S25 एज में क्वालकॉम का स्नैपड्रैगन 8 एलीट चिपसेट देखने को मिल सकता है। बता दें कि ये वही हाई-एंड प्रोसेसर है जो S25 सीरीज के बाकी मॉडल्स में देखने को मिलता है। अभी यह चिप Android फोन्स के लिए उपलब्ध सबसे फास्ट चिप में से एक है, जो गेमिंग, मल्टीटास्किंग और Content Consumption में टॉप लेवल परफॉर्मेंस देता है। डिवाइस में 12GB RAM मिल सकती है, जो कि हैवी ऐप्स और फोन के डेली इस्तेमाल को काफी स्मूथ बनाएगा।
मिलेगा पावरफुल ड्यूल कैमरा
कितनी हो सकती है कीमत?
Samsung Galaxy S25 Edge को लेकर कहा जा रहा है कि इसके 256GB वैरिएंट की कीमत EUR 1,200 और EUR 1,300 यानी लगभग Rs 1,11,000 से Rs 1,20,400 के बीच होने की उम्मीद है। जबकि 512GB वैरिएंट का प्राइस EUR 1,300 और EUR 1,400 यानी लगभग 1,20,400 से 1,29,600 रुपये के बीच हो सकती है।