2.6kViews
1285
Shares
नई दिल्ली
शाह रुख खान के बेटे आर्यन खान (Aryan Khan) बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं, लेकिन बतौर एक्टर नहीं बल्कि डायरेक्टर के रूप में। कुछ समय पहले ही SRK ने आर्यन की डेब्यू सीरीज का एलान किया था। अब इस वेब सीरीज में दो बॉलीवुड स्टार्स की एंट्री हुई है जो बड़े पर्दे पर अपनी खलनायिकी के लिए जाने जाते हैं।
आर्यन खान की पहली वेब सीरीज बैडएस ऑफ बॉलीवुड (Badass of Bollywood) की घोषणा इसी साल फरवरी में नेटफ्लिक्स के इवेंट में की गई थी। शाह रुख खान ने सीरीज की पहली झलक भी दिखाई थी। निर्देशन के रूप में करियर शुरू कर रहे आर्यन कैमरे के पीछे कितने सख्त हैं, इसका नजारा भी दिखा था। अब उन्होंने अपनी सीरीज को नेक्स्ट लेवल पर ले जाने के लिए दो एक्टर्स की एंट्री करवाई है।
बॉबी और राघव की आर्यन की सीरीज में एंट्री
बॉलीवुड हंगामा के मुताबिक, आर्यन खान की वेब सीरीज में जिन दो एक्टर्स की एंट्री हुई है, वो कोई और नहीं बल्कि एनिमल के अबरार उर्फ बॉबी देओल (Bobby Deol) और किल के विलेन राघव जुयाल (Raghav Juyal) हैं। आश्रम और एनिमल में बॉबी को खलनायक के रूप में काफी पसंद किया गया है। तब से अभिनेता साउथ फिल्मों में भी विलेन का ही रोल कर रहे हैं। दूसरी ओर राघव को भी किल में अपने बेरहम विलेन रोल के लिए जाना जाता है।
अब आप सोच रहे होंगे कि आर्यन खान की वेब सीरीज बैडएस ऑफ बॉलीवुड में भी बॉबी देओल और राघव जुयाल खलनायक की भूमिका में दिखाई देंगे। मगर ऐसा नहीं है। शाह रुख के लाडले बॉबी और राघव को एक ऐसे किरदार में दिखाएंगे जो अवतार आपने पहले कभी नहीं देखा होगा। रिपोर्ट में कहा गया है कि बॉबी और राघव, आर्यन की प्लानिंग का शुरू से ही हिस्सा रहे हैं। उनका उद्देश्य सीरीज में उनके किरदार को अनोखे अंदाज में उतारना है।बात करें सीरीज की कहानी की तो आर्यन खान अपने प्रोजेक्ट में इंडियन सिनेमा की कहानी बताने जा रहे हैं। कहा जा रहा है कि उनकी सीरीज में कई बड़े सितारों का कैमियो होने वाला है। अभी तक रिलीज डेट का एलान नहीं किया गया है।