2.1kViews
1771
Shares
गुरुग्राम
जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शहर में नए शवगृह का निर्माण कराया जाएगा। विभाग की ओर से इस संबंध में 50 लाख का टेंडर जारी किया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के मुताबिक एक हफ्ते के अंदर टेंडर से संबंधित काम पूरा कर लिया जाएगा और जल्द ही मोर्चरी का काम भी शुरु होगा। पीडब्ल्यूडी के द्वारा नए शवगृह का निर्माण किया जाएगा।
अभी रखे जाते हैं एक के ऊपर एक शव
शहर में एमजी रोड रोड पर जिला शवगृह स्थित है। यहां शवगृह की स्थिति बदहाल है। शवगृह में डीप फ्रीजर सहित अन्य उपकरणों की कमी है। शव की संख्या ज्यादा होने पर एक के ऊपर एक शव को रखा जाता है जिससे अव्यवस्था होती है।
साथ ही शवगृह की इमारत की स्थिति भी जर्जर है। यहां परिजन के बैठने की व्यवस्था नहीं है। इसके अलावा पार्किंग की भी व्यवस्था, ऐसे में काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। स्वास्थ्य विभाग की ओर से अब नए शव गृह का निर्माण किया जाएगा।
नए उपकरण भी आएंगे
स्वास्थ्य विभाग द्वारा नए शवगृह के निर्माण के लिए 50 लाख का बजट रखा गया है। इसके अलावा 17 लाख रुपए की नए मशीनें भी आएंगी। इन मशीनों में एसी, डीप फ्रीजर, पंखे आदि की व्यवस्था की जाएगी।
बता दें कि यहां काफी लंबे समय से शवगृह चल रहा है। शवगृह की स्थिति बेहतर न हो पाने के कारण परिजनों को परेशानियों का सामना करना पड़ता है।
नागरिक अस्पताल के बेसमेंट में वेंटिलेशन की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी। शवगृह के अलावा नागरिक अस्पताल में वेंटिलेशन की सुविधा भी बढ़ाई जाएगी। यहां बेसमेंट में वेंटिलेटर नहीं है जिससे गर्मियों में उमस की स्थिति बनी रहती है, ऐसे में यहां वेंटिलेटर लगाए जाएंगे।