एंटी टेररिस्ट स्क्वॉड (एटीएस) की जांच में मदरसा शिक्षक शमशुल हुदा खान की केंद्रीय भूमिका सामने आने के बाद दो मदरसों पर तत्काल कार्रवाई की गई है।
मदरसा शिक्षा परिषद ने संत कबीर नगर के मदरसा बनातिर रजविया (निस्वां) और आजमगढ़ के मदरसा दारुल उलूम अहले सुन्नत मदरसा अशरफिया मिस्बाहुल की मान्यता तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दी है।
आजमगढ़ के मदरसे में प्रिंसिपल समेत 85 शिक्षक और अन्य कर्मियों के जनवरी माह से वेतन और किसी भी अन्य भुगतान पर रोक लगा दी गई है।
मान्यता निलंबित करने के बाद, आगे की कार्रवाई के लिए शुक्रवार को रजिस्ट्रार मदरसा शिक्षा परिषद ने यह सूचना जिला अल्पसंख्यक कल्याण कार्यालय को भेजी है।

