पूर्वी चंपारण जिले के पताही थाना के अपर थानाध्यक्ष पंकज कुमार को पुलिस अधीक्षक स्वर्ण प्रभात ने तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। दारोगा पर आरोप है कि उन्होंने एक मुकदमे में आरोपित को लाभ पहुंचाने के लिए रिश्वत ली और पीड़ित पक्ष को दरकिनार किया।
इस पूरे प्रकरण का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था, जिसके बाद पुलिस प्रशासन ने मामला गंभीरता से लिया। घटना का संज्ञान लेते हुए एसपी ने अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी कुमार चंदन से जांच कराई। एसडीपीओ की रिपोर्ट के आधार पर दारोगा पंकज कुमार को निलंबित कर कार्रवाई की गई।
पुलिस अधीक्षक ने कहा कि भ्रष्टाचार और अनुशासनहीनता के मामलों में कोई भी अधिकारी बख्शा नहीं जाएगा और संबंधित जांच पूरी होने तक कड़ी निगरानी रखी जाएगी।

