स्वास्थ्य निदेशालय कश्मीर ने 50 अटैच डॉक्टरों की नियुक्ति की, कई CHC और जिला अस्पतालों में तैनाती

2.3kViews
1871 Shares

स्वास्थ्य सेवाओं को मजबूत करने की दिशा में स्वास्थ्य निदेशालय कश्मीर ने बड़ा प्रशासनिक कदम उठाते हुए अटैच किए गए 50 डॉक्टरों की नई नियुक्तियां की हैं। इस संबंध में स्वास्थ्य निदेशक कश्मीर की ओर से आधिकारिक आदेश जारी किया गया है, जिसके तहत विभिन्न कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर (CHC), जिला अस्पताल और उप जिला अस्पतालों में डॉक्टरों को तैनात किया गया है।

जारी आदेश के अनुसार, डॉ. शौकत अहमद को कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर डांगीवच्चा में नियुक्त किया गया है। वहीं डॉ. फुरकान इकबाल को कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर हाजिन, डॉ. शौकत अमीन को कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर राजपोरा, डॉ. रेहाना प्रवीण को कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर लंगेट तथा डॉ. रेबेका बशीर को कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर पट्टन में तैनाती दी गई है।

इसके अलावा, डॉ. शाबाज अहमद पंडित को उप जिला अस्पताल डीएच पोरा, डॉ. मेहराज खालिक को कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर दवार गुरेज, डॉ. ऐजारज अहमद को कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर जैनपोरा, डॉ. बिलाल अहमद को जिला अस्पताल बांडीपोरा, डॉ. सुपिंदर कौर को जिला अस्पताल बडगाम तथा डॉ. मंसूर उल हक को जिला अस्पताल गांदरबल में नियुक्त किया गया है।

अन्य नियुक्तियों में डॉ. उमर बिन हसन को जिला अस्पताल कुलगाम, डॉ. बुरहाना जान को उप जिला अस्पताल केल्लर, डॉ. सकीना अख्तर को जिला अस्पताल बडगाम और डॉ. सानिया खान को कम्यूनिटी हेल्थ सेंटर सुंबल में तैनात किया गया है।

स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों का कहना है कि इन नियुक्तियों से कश्मीर घाटी में स्वास्थ्य सेवाओं को सुदृढ़ किया जाएगा और दूरदराज क्षेत्रों में चिकित्सा सुविधाओं की उपलब्धता में सुधार होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *