मेडिकल स्टाफ और तीमारदार भी हैरत में पड़ गए। किसान के भाई भाई अजय चतुर्वेदी ने बताया कि बुजुर्ग लोगों ने बताया कि ये नाग नागिन है। मृत सांपों को अस्पताल इसलिए लाया कि चिकित्सक उन्हें देख सकें और इसी के हिसाब से बेहतर उपचार हो सके। चिकित्सक डा. यतींद्र पुरवार ने बताया कि मरीज का उपचार किया जा रहा है।