Samsung Galaxy Z Fold 6 पर शानदार डिस्काउंट, 21 दिसंबर तक मौका

2.4kViews
1236 Shares

क्या आप भी काफी वक्त से फोल्डेबल स्मार्टफोन खरीदने की सोच रहे हैं? अगर हां, तो फ्लिपकार्ट की एन्ड ऑफ सीजन सेल में सबसे जबरदस्त डील मिल रही है। Samsung Galaxy Z Fold 6 फ्लिपकार्ट पर बिना किसी बैंक ऑफर के 58,009 रुपये तक सस्ता मिल रहा है। कंपनी ने इस डिवाइस को 1,64,999 रुपये की शुरुआती कीमत पर पेश किया था। डिवाइस में डुअल AMOLED डिस्प्ले, ट्रिपल-कैमरा सेटअप और प्रीमियम डिजाइन मिल रहा है। हालांकि ये सेल 21 दिसंबर तक लाइव रहेगी यानी आपके पास अब कम ही वक्त बचा है। चलिए पहले डील के बारे में जान लेते हैं…

Samsung Galaxy Z Fold 6 पर डिस्काउंट ऑफर

सैमसंग के इस शानदार डिवाइस की कीमत वैसे तो भारत में 1,64,999 रुपये है लेकिन अभी आप Flipkart पर इस बुक-स्टाइल फोल्डेबल डिवाइस को सिर्फ 1,06,990 रुपये में खरीद सकते है यानी फोन पर फ्लैट 58,009 रुपये तक का डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा फोन पर Flipkart Axis/SBI बैंक क्रेडिट कार्ड के जरिए 5% तक का कैशबैक भी मिल रहा है, जिससे आप और भी ज्यादा डिस्काउंट ले सकते हैं।

Samsung Galaxy Z Fold 6 स्पेसिफिकेशन्स

स्पेसिफिकेशन्स की बात करें तो सैमसंग के इस डिवाइस में पावरफुल स्नैपड्रैगन 8 Gen 3 प्रोसेसर देखने को मिल रहा है। साथ ही इस फोन में 7.6-इंच का इनर डिस्प्ले और 6.3-इंच का एक्सटर्नल डिस्प्ले मिल रहा है। डिवाइस की दोनों डिस्प्ले Dynamic AMOLED 2X पैनल हैं जिनमें 120Hz तक का रिफ्रेश रेट सपोर्ट मिल रहा है जिससे आपको स्मूथ स्क्रॉल एक्सपीरियंस मिलता है।

कैमरा की बात करें तो Z Fold 6 में ट्रिपल रियर कैमरा देखने को मिल रहा है, जिसमें OIS सपोर्ट वाला 50MP प्राइमरी कैमरा मिलता है। साथ ही डिवाइस में 12MP अल्ट्रा वाइड लेंस और 10MP का टेलीफोटो लेंस मिलता है। सेल्फी के लिए सामने की तरफ फोन में 10MP का कैमरा दिया गया है। डिवाइस में 4400mAh की बैटरी और 25W चार्जिंग सपोर्ट मिल रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *