बुधवार दोपहर ज़िले के उपमंडल मेंढर में एक खेत में ड्रोन मिलने से स्थानीय लोगों में दहशत का माहौल बन गया। सूचना मिलते ही सुरक्षाबल मौके पर पहुंचे और ड्रोन को अपने कब्ज़े में लेकर जांच शुरू कर दी।
गौरतलब है कि अक्सर पाकिस्तान द्वारा नापाक हरकतों को अंजाम देने के लिए भी ड्रोन का इस्तेमाल किया जाता रहा है। इसी कारण सुरक्षाबल पूरी तरह चौकस और मुस्तैद रहते हैं। जहां यह ड्रोन मिला है, वह क्षेत्र पाकिस्तान के कब्जे वाले इलाके (पीओके) से कुछ ही किलोमीटर की दूरी पर स्थित है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, बुधवार दोपहर मेंढर के सखीमदान क्षेत्र में कुछ ग्रामीणों ने एक खेत में ड्रोन गिरा हुआ देखा। इसके बाद बड़ी संख्या में लोग मौके पर एकत्रित हो गए और उन्होंने इसकी सूचना सुरक्षाबलों को दी। सूचना मिलते ही सुरक्षाबल के जवान मौके पर पहुंचे और ड्रोन को जब्त कर लिया। फिलहाल यह जांच की जा रही है कि यह ड्रोन कहां से आया और इसका उद्देश्य क्या था।

