अगला सप्ताह शेयर बाजार निवेशकों के लिए बेहद व्यस्त रहने वाला है। चार नए IPO सब्सक्रिप्शन के लिए खुलेंगे और 11 कंपनियां बाजार में लिस्ट होंगी। ज्वैलरी, कृषि, प्रकाशन और रियल एस्टेट सेक्टर से मेनबोर्ड और एसएमई सेगमेंट में जोरदार हलचल देखने को मिलेगी।
खुलने वाले IPO
ब्लूस्टोन ज्वैलरी (11–13 अगस्त): ₹1,540.65 करोड़ का मेनबोर्ड इश्यू, प्राइस ₹492–517, लिस्टिंग 19 अगस्त
रीगल रिसोर्सेज (12–14 अगस्त): ₹306 करोड़ का मेनबोर्ड इश्यू, प्राइस ₹96–102, लिस्टिंग 20 अगस्त
इकोडेक्स पब्लिशिंग सॉल्यूशंस (11–13 अगस्त): ₹42.03 करोड़ का SME इश्यू, प्राइस ₹98–102, लिस्टिंग 19 अगस्त
महेंद्र रियल्टर्स एंड इंफ्रास्ट्रक्चर (12–14 अगस्त): ₹49.45 करोड़ का SME इश्यू, प्राइस ₹75–85, लिस्टिंग 20 अगस्त
अगले हफ्ते की लिस्टिंग्स
मेनबोर्ड: हाईवे इन्फ्रास्ट्रक्चर (12 अगस्त), जेएसडब्ल्यू सीमेंट और ऑल टाइम प्लास्टिक्स (14 अगस्त)
SME सेगमेंट: एसेक्स मरीन, बीएलटी लॉजिस्टिक्स (11 अगस्त), आराध्या डिस्पोजल इंडस्ट्रीज, ज्योति ग्लोबल प्लास्ट, पार्थ इंजीनियरिंग इलेक्ट्रिकल्स, भदोरे इंडस्ट्रीज (11 अगस्त), सावलिया फूड्स प्रोडक्ट्स और कॉनप्लेक्स सिनेमाज (14 अगस्त)