अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत पर अतिरिक्त टैरिफ लगाने का ऐलान किया है। इससे पूरे देश की तरह पंजाब के उद्योग भी बुरी तरह प्रभावित होंगे। खासतौर पर लुधियाना की इंडस्ट्री पर इसका बड़ा असर पड़ेगा। एक रिपोर्ट के मुताबिक, लुधियाना की लगभग 300 कंपनियां सीधे अमेरिका को निर्यात करती हैं।
मीडिया रिपोर्टों के अनुसार, ट्रंप के फैसले से लुधियाना की इंडस्ट्री को करीब 10 हजार करोड़ रुपए का सीधा नुकसान हो सकता है। लुधियाना से हर साल लगभग 6 हजार करोड़ रुपए का टेक्सटाइल और हॉजरी गारमेंट अमेरिका को एक्सपोर्ट होता है। इसके अलावा ऑटो पार्ट्स और टूल इंडस्ट्री भी बुरी तरह प्रभावित होगी। हालात बिगड़ने पर कई इंडस्ट्री बंद होने तक की नौबत आ सकती है और हजारों नौकरियां जा सकती हैं।
ट्रंप ने भारत पर 50 फीसदी टैरिफ लगाने का ऐलान किया है, जबकि चीन, बांग्लादेश और पाकिस्तान पर टैरिफ दरें कम हैं। इन देशों के कारोबारियों को इसका फायदा मिल सकता है। भारतीय कारोबारियों को मिले ऑर्डर रद्द होकर इन देशों के कारोबारियों को मिल सकते हैं। लुधियाना की कई फैक्ट्रियों ने पहले ही उत्पादन घटाना शुरू कर दिया है।